– डीसी निशांत कुमार यादव ने जी-20 सम्मेलन में पहुंचने वाले प्रतिनिधियों के लिए निर्धारित भ्रमण स्थल पर तैयारियों का किया निरीक्षण
– डीसी ने हीरो होंडा चौक से सुल्तानपुर वाइल्ड लाइफ सेंच्युरी तक सड़क निर्माण व सौंदर्यकरण के कार्याे को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
– जी-20 सम्मेलन में भागीदारी करने वाले विदेशी मेहमानों को कराया जाएगा सुल्तानपुर वाइल्ड लाइफ सेंच्युरी, म्युजियों कैमरा व ट्रांसपोर्ट म्युजियम आदि स्थानों का भ्रमण
गुरुग्राम, 22 फरवरी। गुरूग्राम में 1 से 4 मार्च को होने वाली जी-20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक से जुड़ी तैयारियों ने रफतार पकड़ ली है। बैठक के मुख्य आयोजन स्थल से लेकर विदेशी प्रतिनिधि मण्डल के लिए निर्धारित भ्रमण स्थलों पर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। डीसी निशांत कुमार यादव ने बुधवार को शहर के हीरो होंडा चौक, बसई, धनकोट, चंदू व सुल्तानपुर वाइल्ड लाइफ सेंच्युरी का निरीक्षण किया।
डीसी ने निरीक्षण के दौरान बताया कि गुरूग्राम में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन में भागीदारी करने वाले विदेशी मेहमानों को एक दिन आस-पास के प्रमुख स्थानों पर भ्रमण करवाया जाएगा। विदेशी मेहमान गुरूग्राम से अच्छा अनुभव लेकर लौटे इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारी की है। जिनमें सुल्तानपुर वाइल्ड लाइफ सेंच्युरी को जाने वाले मार्ग के निर्माण व सौंदर्यकरण का कार्य भी शामिल है।
डीसी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस संपर्क मार्ग की सभी तैयारियों एक सप्ताह के भीतर पूरी हो जानी चाहिए। जिस पर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रवीन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वारका एक्सप्रेस वे से लेकर सुल्तानपुर तक तीन अलग-अलग सैक्शन में सड़क का निर्माण कार्य जारी है। इस सड़क के निर्माण कार्य आगामी 26 फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा वहीं सौंदर्यकरण का कार्य भी अगले दो दिनों के भीतर पूरा होगा।
डीसी ने प्रतिनिधि मण्डल के प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रबंधन को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने एनएचएआई व नगर निगम के अधिकारियोे को निर्देश देते हुए कहा कि विदेशी प्रतिनिधि शहर की अच्छी छवि अपने मन में लेकर जाए इसको ध्यान में रखते हुए प्रस्तवित रूट पर अतिक्रमण व अवैध होर्डिंग को हटाने के साथ ही सड़क मार्ग पर सभी ब्रेकर्स पर उचित मार्किंग की जाए।
इस अवसर पर डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र सिंह, नगर निगम के चीफ इंजीनियर राधेश्याम शर्मा, लोक निर्माण विभाग के एक्सइएन प्रदीप संधु, एनएचएआई से धु्रव गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।