डीसी ने डी-प्लान के तहत वर्ष 2022-23 में करवाए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

Font Size

-विकास कार्यों को रुचि लेकर तय समय पर पूरा करें अधिकारी, अन्यथा होगी सख्त कार्रवाई : निशांत कुमार यादव
– वर्ष 2022-23 के तहत मंजूर 288 कार्यों में से 161 हुए पूर्ण, 87 कार्य अभी प्रगति पर

गुरुग्राम, 15 फरवरी। डीसी निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित सभागार में डी-प्लान के तहत वर्ष 2022-23 में करवाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला योजना अधिकारी से विस्तृत प्रगति रिपोर्ट लेने उपरान्त डीसी ने विकास कार्यों के क्रियान्वयन से जुड़े संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिला में डी-प्लान के तहत करवाए जा रहे विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

डीसी श्री यादव ने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि आज की बैठक से ठीक एक महीने के भीतर सभी अधिकारी अपने अपने विभागों में जो विकास कार्य पूरे हो चुके हैं उनके बिल संबंधित विभाग के पास जमा करवाएं ताकि निर्माणाधीन कार्य की प्रगति की समीक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभाग लंबित विकास कार्यो को भी जल्द पूरा करवाना सुनिश्चित करे। एक माह की अवधि के बाद यदि किसी विभाग में कोई भी कार्य लंबित रहा तो संबंधित विभाग के अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि डी प्लान के तहत विकास कार्यों के लिए मिली राशि किसी भी सूरत में लैप्स नहीं होनी चाहिए।

बैठक में जिला योजना अधिकारी ने बताया कि सरकार से जिला गुरुग्राम को जिला योजना वर्ष 2022 – 23 के लिए कुल 23 करोड़ 89 लाख 50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार इस राशि में से 14 करोड़ 33 लाख 70 हजार रुपए की राशि सामान्य वर्ग के लिए तथा 9 करोड़ 55 लाख 80 हजार रुपए की राशि अनुसूचित जाति वर्ग के लिए स्वीकृत हुई है। उन्होंने बताया कि जिला योजना के तहत जिला गुरुग्राम को स्वीकृत हुई राशि में से 30 प्रतिशत राशि रास्तों व नालियों के विकास कार्यो पर खर्च की जानी है। वहीं 70 प्रतिशत राशि शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक भवन, जलापूर्ति व सिंचाई, खेल सुविधाओं, आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण व अन्य सामाजिक विकास कार्यो में खर्च की जानी है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त राशि विभिन्न खंडों व नगरपालिकाओं में जनसंख्या के आधार पर वितरित की जाएगी। इस दौरान उन्होंने 2022-23 के विकास कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिला में डी प्लान के तहत 288 विकास कार्य मंजूर हुए हैं, जिसमें से 161 विकास कार्य पूरे हो चुके हैं व 87 पर अभी विकास कार्य प्रगति पर है।

इस अवसर पर गुरुग्राम के एडीसी विश्राम कुमार मीणा, सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह, गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र यादव, पटौदी के एसडीएम संजीव सिंगला, बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव, जिला योजना अधिकारी कमल मित्तल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page