-रचनात्मक लोगो डिज़ाइन विजेता को मिलेगा 51 हजार का पुरुस्कार
गुरुग्राम, 15 फरवरी। डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों को रोजगार से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराने व आउटसोर्सिंग के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किए गए हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड द्वारा लोगो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
डीसी श्री यादव ने प्रतियोगिता में शामिल होने की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभागी को सर्वप्रथम हरियाणा कौशल रोजगार निगम के इंस्टाग्राम, फेसबुक व ट्विटर अकाउंट को फॉलो करना है। उसके उपरांत संबंधित एकाउंट पर प्रतियोगिता के पोस्ट को लाइक करना है। पोस्ट पर प्रतियोगिता से जुड़े दिशा निर्देशों की जानकारी दी गयी है। जिसका सभी प्रतिभागियों को पालन करना है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पोस्ट के साथ ही एक लिंक सांझा किया गया जिस पर जाकर इच्छुक प्रतिभागी अपना फार्म भर सकता है।
डीसी ने बताया कि प्रतिभागी को लोगो की सोर्स फ़ाइल जेपीईजी अथवा पीएनजी फॉरमेट में अपलोड करनी होगी। लोगो डिज़ाइन सबमिट करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी है। प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागी को 51 हजार के पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए https://hkrnl.iti.haryana.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।