-बैंक प्रबंधक एवं योजना से जुड़े विभागों के अधिकारी आपस में तालमेल कर आवेदकों को उनके इच्छानुसार रोजगार दिलवाना सुनिश्चित करें : एडीसी गुरुग्राम
– जिला में 183 पात्र परिवारों के ऋण मंजूर कर उपलब्ध कराई गई सहायता राशि
गुरुग्राम, 13 जनवरी। अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित कर विकास की मुख्य धारा में लाने की अनूठी योजना है। संबंधित विभागीय अधिकारी अपने स्तर पर योजनाओं के प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन में सजगता बरतें। जिला में योजना के लाभपात्रों को रोजगार दिलवाने के लिए उनके ऋण जल्द स्वीकृत कर सहायता की राशि प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि जिला में एक भी पात्र का आवेदन नामंजूर नहीं होना चाहिए। श्री मीणा शुक्रवार को विकास सदन के कॉन्फ्रेंस रूम में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक को संबोधित करते हुए एडीसी श्री मीणा ने कहा कि गुरुग्राम जिला में आयोजित तीन फेज के मेलों के उपरांत 183 पात्र परिवारों के ऋण मंजूर कर उन्हें सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। जोकि प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि अंत्योदय उत्थान के उद्देश्य के साथ शुरू की गई इस फ्लैगशिप योजना की मुख्यमंत्री निरंतर मॉनिटरिंग करने के साथ ही समय समय पर प्रदेश स्तर पर इस योजना का जिलावार ब्यौरा ले रहे हैं। लाभपात्रों को योजना से कितना फायदा हुआ है, इसका पूरा विवरण सीएम के समक्ष रखा जा रहा है। ऐसे में सभी बैंक प्रबंधक एवं योजना से जुड़े 18 विभागों के अधिकारी आपस में तालमेल कर आवेदकों को उनके इच्छानुसार रोजगार दिलवाना सुनिश्चित करें। जिससे कि ये परिवार अपनी आमदनी का जरिया शुरू कर सकें।
एडीसी ने जिला अग्रणी प्रबंधक को निर्देश दिए कि बैंक अंत्योदय परिवार योजना के पात्र को ऋण मिलने में जो भी रूकावटें आ रहीं हैं, उनको दूर करने का काम करे। जो भी एप्लीकेशन रिजेक्ट हुई हैं, उन लाभार्थियों को पुन: बुलाकर उनसे रोजगार के बारे में बातचीत की जाए। उन्होंने कहा कि इस योजना का मकसद आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सरकारी विभाग की स्कीमों के तहत लाभ प्रदान कर उनकी आय को बढ़ाना है। एडीसी ने कहा कि रोजगार विभाग, कौशल रोजगार निगम, शहरी स्थानीय निकाय, हरहित स्टोर सहित योजना से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके पास आए आवेदनों पर सकारात्मक कार्यवाही हो।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र ढिल्लों, पशुपालन विभाग की उपनिदेशक पुनिता गहलावत, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक दीप्ति ढींढसा, एलडीएम अशोक कुमार जुलाहा सहित योजना से जुड़े अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।