महिला विरोधी भाजपा सरकार का चेहरा बेनकाब : डॉ सारिका वर्मा

Font Size

थाली-चम्मच पीटकर भाजपा सरकार के खिलाफ आप गुरुग्राम का आक्रोश प्रदर्शन

गुरुग्राम 4 जनवरी । घिनौने अपराध करने के बाद भी जब आरोपी भाजपा से जुड़ा हुआ हो तो सरकार कोमल व्यवहार करती है और आगर आरोपी दूसरे धर्म का हो तो सुबह शाम ब्रेकिंग न्यूज चलती है। महिला सुरक्षा पर इस तरह का दोहरा चरित्र सरकार का महिला विरोधी चेहरा सामने लाता है- ऐसा कहना है आम आदमी पार्टी की डॉ सारिका वर्मा का।

महिला विरोधी भाजपा सरकार का चेहरा बेनकाब : डॉ सारिका वर्मा 2

आज आम आदमी पार्टी गुरुग्राम ने हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह द्वारा महिला कोच पर किए गए यौन शोषण के विरुद्ध आक्रोश प्रदर्शन किया एवं सदर बाजार गुड़गांव में पद यात्रा निकाल के महिला सुरक्षा और सम्मान की माँग रखी। जिला अध्यक्ष मुकेश डागर कोच, दक्षिण हरियाणा महिला अध्यक्ष मीनू सिंह, पारस जुनेजा, सुशीला कटारिया, मंजू सांखला, निधि राणा , नीलम प्रणामी, वीना कुमारी, सपना शर्मा, डॉ श्यामलाल, हरियाणा युवा उपाध्याक्ष धीरज यादव,संदीप सिंह, मनीष मकर, नितिन कुमार, सचिन शर्मा, हरि सिंह चौहान, सुरेंद्र तंवर ,प्रताप कदम , हरीश मल्होत्रा, शशिपाल यादव, कुलदीप दहिया,राम अदलखा, बिशन सिंह,डॉ केके राव, डॉ आर सी चौहान, दीपक कटारिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थाली चम्मच बजा कर सदर बाजार गुड़गांव में खट्टर सरकार के खिलाफ नारेबाजी व जोरदार प्रदर्शन किया।

महिला विरोधी भाजपा सरकार का चेहरा बेनकाब : डॉ सारिका वर्मा 3

गुड़गाँव के सोहना चौक से शुरू करके यात्रा सदर बाज़ार, हनुमान मूर्ति, और गुरुद्वारा रोड से होते हुए डिप्टी पुलिस कमिशनर को ज्ञापन दीया।पारस जुनेजा ने युवायों द्वारा यह माँग रखी कि खेल मंत्री को मंत्री मण्डल से इस्तीफ़ा देना होगा, वरना खट्टर सरकार ऐसे अपराधी को स्वयं बर्खास्त करे।

मुकेश डागर ने कहा जब भी आरोपी बीजेपी का नेता होता है चाहे वह चिन्मनानंद हो चाहे कुलदीप संघर चाहे मनोज मित्तल सरकार उनको बचाने का प्रयास करती हैl इस तरह अपराधियों को जब राजनीतिक संरक्षण दिया गया तो बेटी सुरक्षित कैसे रह सकती है। मीनू सिंह ने कहा केवल नारेबाजी में नहीं बेटियों को बचाने के लिए आरोपियों के साथ सक्त कारवाई होनी चाहिएl आरोपी जिस भी धर्म जाति या राजनीतिक दल के हो बेटियों को बचाना सरकार की सबसे प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए ।

You cannot copy content of this page