– राज्य स्तरीय ट्रायल भिवानी, अंबाला व करनाल में होगा
गुरुग्राम, 20 दिसंबर। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी संधू बाला ने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सेवा तैराकी, बास्केटबॉल, भारोत्तोलन, पावर लिफ्टिंग तथा बेस्ट फिजिक प्रतियोगिता 2022 – 23 का आयोजन पांच से नौ जनवरी के बीच दिल्ली में किया जा रहा है।
उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन स्थल से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि बेस्ट फिजिक, भारोत्तोलन तथा पावर लिफ्टिंग से जुड़ी प्रतियोगिताएं त्यागराज स्टेडियम, तैराकी से जुड़ी प्रतियोगिताएं छत्रसाल स्टेडियम व एसबीवी आनंदवास स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स लोक विहार नई दिल्ली व बास्केटबॉल से जुड़ी प्रतियोगिताएं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग पूल कॉम्प्लेक्स (तालकटोरा स्विमिंग पूल कॉम्प्लेक्स) नई दिल्ली में आयोजित की जाएंगी।
श्रीमती संधू बाला ने हरियाणा राज्य की ओर से भाग लेने वाले खिलाड़ियों के ट्रायल स्थल के बारे में बताया कि भारोत्तोलन, पावर लिफ्टिंग तथा बेस्ट फिजिक प्रतियोगिता के ट्रॉयल भिवानी, तैराकी के ट्रायल अम्बाला व बास्केटबॉल के ट्रायल करनाल में 22 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं खेल बोर्ड की हिदायतों अनुसार इन सिविल सेवा प्रतियोगिताओं में बोर्ड, कॉरपोरेशन के अधीन कार्यरत कर्मचारी/अधिकारी तथा पुलिस विभाग, बिजली बोर्ड, एचएसआईआइडीसी के कर्मचारी/ अधिकारी भाग नहीं लेगें। चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले सिविल सेवा कर्मचारी टीए डीए अपने विभाग से लेंगे। सिविल सेवा प्रतियोगिता से संबंधित हिदायते वेबसाइट- http://dopt.gov.in पर उपलब्ध है।