गुरुग्राम पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की टीम ने जीती गुरुग्राम गवर्नमेंट प्रीमियर लीग

Font Size

सरकारी विभाग व मीडिया सहित 8 टीमो ने लीग में लिया हिस्सा

गुरुग्राम, 6 दिसम्बर:  गुरुग्राम गवर्नमेंट प्रीमियर क्रिकेट लीग का फाइनल मैच हरियाणा पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट के बीच हुआ। फाइनल सेरेमनी की शुरुआत मुख्य अतिथि मेम्बर रेरा श्री वी॰ के॰ गोयल के हाथों से शुरू हुई और ट्रॉफ़ी भी उन्हीं के हाथों सभी प्लेयर्स को प्रदान की गई। इसमें हरियाणा पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन की टीम विजेता रही। इस लीग का शुभारंभ गत 15 अक्टूबर को डीसीपी हेड क्वार्टर अंशु सिंगला ने किया था। आठ टीमों ने इस लीग में हिस्सा लिया। इसमें उपरोक्त दो टीमों के अलावा मीडिया, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर, पब्लिक हेल्थ, सिंचाई विभाग, नगर निगम, एचएसवीपी शामिल थी।

पिछले सप्ताह सेमिफाइनल मैच टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट और एचएसवीपी व हरियाणा पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन और सिंचाई विभाग के बीच हुआ था। एचएसवीपी और सिंचाई विभाग की टीम के हारने के बाद टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट और हरियाणा पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के बीच रविवार को फाइनल मुकाबला हुआ। फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट की टीम ने पहले फील्डिंग चुनी और 19.4 ओवर में हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की टीम ने 20 ओवर में 236 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसका पीछा करते हुए टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग की टीम महज 129 रन ही बना सकी और सीरीज एचपीएचसी ने अपने नाम कर ली।इस लीग में नगर निगम के सचिन मलिक मैन ऑफ दी सीरिज रहे। बेस्ट बेट्समैन ऑफ सीरिज प्रेस एंड मीडिया से मोहम्मद ज़बरील रहे। बेस्ट बॉलर ऑफ सीरिज हरियाणा पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रदीप रहे। बेल्ट फीडर भी प्रेस & मीडिया टीम के योगेश रॉय को चुना गया।

इस लीग में फर्स्ट रनरअप टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट की टीम रही। सेकेंड रनरअप सिंचाई विभाग, थर्ड रनरअप एचएसवीपी और फोर्थ रनरअप प्रेस एंड मीडिया की टीम रही। नगर निगम, पब्लिक हेल्थ और पीडब्ल्यूडी बीएंडआर क्रमश: फिफ्ट, सिक्स्थ और सातवें स्थान पर रहे।

You cannot copy content of this page