तमिल उद्यमियों का समूह ‘काशी तमिल संगमम्’ में हिस्सा लेने काशी पहुंचा

Font Size

नई दिल्ली :  तमिल उद्यमियों का एक समूह ‘काशी तमिल संगमम्’ में भाग लेने के लिए एर्नाकुलम-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी से पवित्र शहर काशी पहुंच गया है। आगमन पर वाराणसी कैंट में कल रात अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री लालजी चौधरी द्वारा माल्यार्पण और फूल वर्षा के जरिए इन मेहमानों का स्वागत किया गया।

इस प्रतिनिधिमंडल ने सुबह ‘श्री काशी विश्वनाथ मंदिर’ और ‘गंगा घाट’ का दौरा किया और पूजा-अर्चना की।

ये अतिथि ‘माता विशालाक्षी’ और ‘माता अन्नपूर्णा’ के दरबार में भी गए और पूजा अर्चना की। अपने यात्रा कार्यक्रम के एक भाग के रूप में ये मेहमान ‘रविदास घाट’ जाएंगे और ‘गंगा आरती’ देखेंगे।

प्रकाश का प्रसिद्ध पर्व ‘कार्तिका दीपम’ आज बीएचयू परिसर में मनाया जाएगा। बीएचयू परिसर में हजारों दीये जगमगाएंगे। इस कार्यक्रम स्थल को बीएचयू के छात्रों और तमिलनाडु से आए अतिथियों द्वारा सजाया गया है।

You cannot copy content of this page