गीता के संदेश के साथ आजादी के अमृत महोत्सव का अदभुत संगम देखने को मिलेगा गीता जयंती महोत्सव मे

Font Size

– महान स्वतंत्रता सेनानियों के श्रीमद्भगवदगीता को लेकर विचार भी प्रदर्शनी का बनेंगे हिस्सा

– मनोहर सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई योजनाओं को भी दर्शाया जाएगा, महोत्सव में आमजन के लिए प्रवेश रहेगा निःशुल्क

गुरूग्राम, 30 नवंबर। जिला में 2 से 4 दिसंबर तक आयोजित किए जा रहे गीता जयंती महोत्सव में इस बार युवा पीढ़ी को देश की आजादी में योगदान देने वाले वीर शहीदों व अमर बलिदानियों की गौरव गाथा को करीब से जानने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही, प्रदर्शनी में महान स्वतंत्रता सेनानियों के श्रीमद्भगवद्गीता को लेकर विचार भी प्रदर्शनी का हिस्सा बनेंगे।

जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि गीता जयंती महोत्सव में प्रत्येक स्टॉल दर्शको के लिए आकर्षण का केंद्र होगी। महोत्सव में प्रत्येक आयु वर्ग को ध्यान में रखते हुए स्टॉल लगाई गई हैं। जिन लोगों को हरियाणा के गौरवशाली इतिहास में विशेष रूचि है उनके लिए अलग से स्टॉल लगाई जा रही है। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला थीम पर आधारित स्टॉल पर युवाओं को हरियाणा के गौरवशाली इतिहास के बारे में करीब से जानने का अवसर मिलेगा। स्टॉल में अंबाला के विद्रोह, रोहनात का कुआं व बरगद का पेड़ , लाला लाजपत राय के बलिदान व जीवन यात्रा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस का हिसार दौरा, झज्जर के नवाब अब्दुर्रहमान खान, पलवल में महात्मा गांधी की गिरफतारी, राजा राव तुलाराम -नसीबपुर की लड़ाई, बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह के इतिहास, हिसार के क्लैक्टर मिस्टर वैडरबर्न का हत्याकांड, भिवानी मे नमक कानून तोड़ने आदि को लेकर ऐतिहासिक तथ्यों को भी स्टॉल में स्टैंडिज के माध्यम से दर्शाया जाएगा।

इसके अलावा, गीता जयंती महोत्सव में श्रीमद्भगवतगीता पर स्वतंत्रता सेनानियों के विचार भी लोगों को पढ़ने को मिलेंगे कि किस प्रकार यह धार्मिक ग्रंथ हमारे जीवन में पथ प्रदर्शक का कार्य करता है। स्टॉल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव पर संदेश दिखाया जाएगा। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का भी गीता जयंती पर शुभ संदेश पढ़ने को मिलेगा। प्रदर्शनी में स्वतंत्रता सेनानियों जैसे मदनमोहन मालवीय, विनोबा भावे, महात्मा गांधी, रामप्रसाद बिस्मिल, लाल बहादुर शास्त्री , लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, शहीद भगत सिंह , सुभाष चंद्र बोस , सरदार वल्लभ भाई पटेल, पं. श्रीपाद दामोदर सातवलेकर, शहीद खुदीराम बोस , महर्षि अरविंद, रानी लक्ष्मीबाई , वीर सावरकर, बंकिमचंद्र चटोपाध्याय के श्रीमद्भगवतगीता पर विचार प्रदर्शनी का हिस्सा बनेंगे।

गीता जयंती महोत्सव में स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों के साथ सरकारी योजनाओं का समावेश भी देखने को मिलेगा। यह महोत्सव सिविल लाइन्स स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद् हॉल परिसर में आयोजित किया जा रहा है जिसमें आमजन के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा। इस दौरान रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे और लोगों को श्रीमद्भगवतगीता में निहित ज्ञान से तनाव मुक्त जीवनशैली अपनाने के बारे में बताया जाएगा।

You cannot copy content of this page