सोहना कस्बा में नए वोट बनवाने के लिए एक से आठ दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे विशेष कैम्प : एसडीएम सोहना

Font Size

गुरुग्राम, 30 नवंबर। सोहना के एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने बताया कि सोहना नगर परिषद में नए वोट बनवाने के लिए एक दिसंबर से विशेष कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड चार की बूथ संख्या 100 के लिए एक दिसंबर व बूथ संख्या 101 के लिए दो दिसंबर को सैनी धर्मशाला में कैम्प आयोजित किए जाएंगे।

बूथ संख्या 100 से संबंधित पात्र व्यक्ति बीएलओ सविता के मोबाइल नम्बर 9992720760 व बूथ संख्या 101 से संबंधित पात्र व्यक्ति बीएलओ ममता के मोबाइल नम्बर 9671649841 पर सम्पर्क कर सकते हैं। वार्ड पांच की बूथ संख्या 102 के लिए तीन दिसंबर व वार्ड संख्या आठ की बूथ संख्या 108 के लिए चार दिसंबर को बीडीपीओ कार्यालय सोहना में कैम्प आयोजित किया जाएगा। बूथ संख्या 102 से संबंधित पात्र व्यक्ति बीएलओ कुलजीत सिंह के मोबाइल नम्बर 9355177133 व बूथ संख्या 108 से संबंधित पात्र व्यक्ति बीएलओ अंजू के मोबाइल नम्बर 7206618381 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

एसडीएम ने बताया कि वार्ड नौ की बूथ संख्या 111 के लिए पांच दिसंबर को शिव पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल में कैम्प आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए संबंधित पात्र व्यक्ति बीएलओ रेखा के मोबाइल नंबर 8053880393 पर संपर्क कर सकते हैं। इसी प्रकार वार्ड दस के बूथ संख्या 113 के लिए छह दिसंबर व वार्ड 11 के बूथ संख्या 115 के लिए सात दिसंबर को राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय सोहना में विशेष कैम्प आयोजित किए जाएंगे। बूथ संख्या 113 से संबंधित वोटर बीएलओ मीनाक्षी के मोबाइल नम्बर 9896149789 व बूथ संख्या 115 से संबंधित पात्र व्यक्ति बीएलओ अनिल कुमार के मोबाइल नम्बर 8750506984 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

इसी प्रकार वार्ड बारह के बूथ संख्या 106 के लिए आठ दिसंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोहना में कैम्प आयोजित किया जाएगा जिसके लिए संबंधित पात्र व्यक्ति बीएलओ पासी राम के मोबाइल नम्बर 9416725743 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने सोहना नगरवासियों का आह्वान किया कि उपरोक्त वार्डो के अंतर्गत जिन पुरुष व महिलाओं की 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो चुकी है अथवा जिन पुरुष व महिलाओं की आयु 01 जनवरी 2023 तक 18 वर्ष पूर्ण करते हैं तो वे चिन्हित किए गए स्थान व तिथि पर विशेष कैंप में उपस्थित होकर अपने वोट बनवा सकते हैं।

You cannot copy content of this page