स्टार्टअप से अपने जीवन को संवार रही युवा पीढ़ी: परमिंदर कटारिया

Font Size

-पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया ने बतौर मुख्य अतिथि सेक्टर 5 में अपना मैकेनिक शोरूम का किया शुभारंभ

गुरुग्राम: नगर निगम गुरुग्राम के पूर्व डिप्टी मेयर, श्री माता शीतला देवी मंदिर श्राइन बोर्ड के पूर्व सदस्य, कष्ट निवारण समिति गुरुग्राम के सदस्य एवं भाजपा स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ हरियाणा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य परमिंदर कटारिया ने बुधवार को सेक्टर 5 में स्टार्टअप के तहत संचालित अपना मैकेनिक शोरूम का फीता काट कर शुभारंभ किया। परमिंदर कटारिया ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि आज सेक्टर 5 में अपना मैकेनिक शोरूम का उद्धघाटन करने का सौभाग्य मिला।

उन्होंने कहा कि इस शोरूम के माध्यम से गुरुग्राम के साथ हरियाणा और पूरे देश के नागरिकों को अपने वाहनों की सर्विसिंग की सुविधा प्राप्त होगी। परमिंदर कटारिया ने शोरूम के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित करने के लिए शोरूम के संचालक सचिन चौहान और उनकी पूरी टीम को तहे दिल से शुभकामनाएं दी। परमिंदर कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चलाए जा रहे स्टार्टअप के माध्यम से देश के युवा स्वरोजगार स्थापित कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना रहे हैं। इसी योजना के तहत अपना मैकेनिक शोरूम का शुभारंभ हुआ है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि शोरूम संचालक को अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी।

परमिंदर कटारिया ने युवाओं का आह्वान किया कि इसी तरह स्टार्टअप के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित कर अपने भविष्य को स्वर्णिम बनाएं। शोरूम के संचालक सचिन चौहान ने मुख्य अतिथि परमिंदर कटारिया सहित उपस्थित सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि अपना मैकेनिक शोरूम की शुरुआत आम नागरिकों को बेहतर डोर स्टेप बाइक सर्विस प्रदान करने के लिए की गई है। कहीं से कोई भी नागरिक अपने घर, कार्यालय अथवा अन्य स्थान से अपनी बाइक सेवा बुक कर सकते हैं। अपना मैकेनिक आपकी और आपके समय की कीमत का ध्यान रखते हुए आप सभी को उच्च कोटि की सेवा प्रदान करने के लिए संकल्पित है। अपना मैकेनिक सर्विस आपके घर पर बाइक की मरम्मत और सेवाएं प्रदान करने के साथ मुफ़्त पिकअप और ड्रॉप, पारदर्शी मूल्य निर्धारण और सर्वोत्तम ऑन रोड ब्रेकडाउन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है। इसके लिए किसी भी स्थान से कोई भी नागरिक www.apnamechanic.com पर बुकिंग करने के साथ मोबाइल नंबर 8001-96-8001 पर संपर्क कर सकते हैं।

You cannot copy content of this page