IITF 2022 : भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला सोमवार से शुरू : केन्द्रीय बाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल करेंगे उदघाटन

Font Size

-14 से 27 नवंबर तक प्रगति मैदान में होगा आयोजन

सुभाष चौधरी /The Public world 

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के मेगा व्यापार आयोजन के रूप में, भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला, सोमवार से शुरू हो रहा है.  प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित इस मेला का उदघाटन केन्द्रीय बाणिज्य व उद्योग एवं उपभोक्ता व खाद्य मंत्री पीयूष गोयल 14 नवम्बर को करेंगे. इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री सोम परकाश और अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहेंगी . इंडिया ट्रेड प्रमोशन आर्गेनाईजेशन की ओर से आयोजित होने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला के लिए इस बार वोकल फॉर लोकल और लोकल टू ग्लोबल का नारा दिया गया है.  इस दृष्टि से दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक यातायात एड्वायजरी जारी की और लोगों से असुविधाओं से बचने के लिए इसका पालन करने का आग्रह किया है । यह आयोजन 14 से 27 नवंबर तक प्रगति मैदान में होगा।

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी यातायात एड्वायजरी  के अनुसार : 

-मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी।
-शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड और तिलक मार्ग पर दर्शनार्थियों का कोई वाहन खड़ा नहीं होने दिया जाएगा।
-पार्किंग नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन पार्क किए गए पाए जाएंगे और उन्हें नेशनल स्टेडियम की पार्किंग में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
-मथुरा रोड से भगवान दास रोड और सुब्रमण्यम भारती मार्ग से दाएं मुड़ने की अनुमति नहीं है।
-आम जनता से भी व्यापार मेला स्थल तक पहुँचने के लिए मथुरा रोड पर फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग करने का अनुरोध किया जाता है।
-यातायात अधिकारियों ने अपर्याप्त पार्किंग स्थान के कारण अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में आने वाले लोगों से सार्वजनिक परिवहन पर निर्भर रहने का अनुरोध किया।
-भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 19 नवंबर से आम जनता के लिए खुलेगा और 27 नवंबर को समाप्त होगा।

-यह 18 नवंबर तक व्यापार आगंतुकों के लिए सख्ती से प्रतिबंधित रहेगा।

-प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की ‘आत्मनिर्भर भारत’ दृष्टि की तर्ज पर, इस साल के आईआईटीएफ की थीम ‘वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल’ है।

-जो लोग मेले में भाग लेना चाहते हैं वे अपने टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं क्योंकि प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है।

-टिकटों को domesticbooking.indiatradefair.com पर डिजिटल रूप से खरीदा जा सकता है।

-साथ ही, टिकट 67 दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे।

IITF 2022: टिकट की कीमत

-500 रुपये (वयस्क), 200 रुपये (बच्चे) – सप्ताहांत और राजपत्रित छुट्टियों के लिए (व्यावसायिक दिनों में)

-150 रुपये (वयस्क), 60 रुपये (बच्चे) – सप्ताहांत और राजपत्रित छुट्टियों के लिए (सामान्य दिनों में)

-500 रुपये (वयस्क), 150 रुपये (बच्चे) – सप्ताह के दिनों में (व्यावसायिक दिनों में)

-150 रुपये (वयस्क), 40 रुपये (बच्चे) – सप्ताह के दिन (सामान्य दिन)

-वरिष्ठ नागरिकों और विशेष रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए सभी दिनों में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

You cannot copy content of this page