मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने 8 साल के कार्यकाल की रिपोर्ट कार्ड जारी की

Font Size

सुभाष चौधरी

नई दिल्ली :  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज अपने 8 साल के कार्यकाल का व्योरा प्रस्तुत करते हुए लागू की गई दर्जनों प्रमुख योजनायें व विकास कार्य गिनाये . उन्होंने हरियाणा भवन नई दिल्ली में आयोजित प्रेसवार्ता में परिवार पहचान पत्र, ऑनलाइन ट्रान्सफर पालिसी, नागरिक शिकायतों के निपटारे के लिए सीएम विंडो की स्थापना , 547 सेवाओं को ऑनलाइन करने, गावों के लाल डोरे में जमीनों का मालिकाना हक देने, गावों में 24 घंटे बिजली देने, पढ़ी लिखी पंचायत की व्यवस्था करने, खिलाड़ियों के लिए प्रतिवर्ष  550 पोस्ट रिज़र्व करने, बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना का सफल क्रियान्वयन, डी बी टी के माध्यम से फर्जिबाड़े को रोकने, सरकारी नौकरियों के लिए मिशन मेरिट पर बल देने और आयुष्मान कार्ड को विस्तार देने जैसी प्रमुख योजनाओं का जिक्र करते हुए डॉ मंगल सेन के पदचिन्हों पर चलने का दावा किया. उन्होंने कहा कि उनके 8 साल के कार्यकाल में जाति, समुदाय या क्षेत्र के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया गया है. समान रूप से विकास करवाने का दावा  करते हुए उन्होंने कहा कि हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए 3 बाद डैम के निर्माण का एम् ओ यू और 14 हजार तालाब के जीर्णोद्धार का काम चल रहा है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पिछले 8 साल की उपलब्धियों पर आधारित सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से तैयार ” 8 साल राख्या ख्याल ”  पुस्तिका का भी विमोचन किया. उन्होंने हरियाणा स्टेट ओवरसीज प्लेसमेंट सेल से सम्बंधित एक पोर्टल भी लांच किया. इस पोर्टल के माध्यम से विदेशों में नौकरी पाने के इच्छुक युवा पंजीकरण कर ट्रेनिंग ले सकेंगे जिन्हें सरकार के माध्यम से ही दुबई की विभिन्न कंपनियों में नौकरियाँ मिलेंगी.  उन्होंने जानकारी दी कि हाल ही में उनके दुबई दौरे के दौरान एक दर्जन कंपनियों के साथ प्लेसमेंट का एग्रीमेंट किया गया है. इन्मने से एक कम्पनी ने 30 स्किल्ड युवा की मांग भी भेजी है. उन्हें विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी में ट्रेनिंग देकर प्लेसमेंट दिलाया जायेगा.

 

मुख्यमंत्री ने हरियाणा प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए उठाये क़दमों की जानकारी साझा करते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों को खुली छूट दी गई है जबकि सुधार गृह में अपराधियों कि काउन्सलिंग की व्यवस्था भी की गई है. उन्होंने हरियाणवी संस्कृति के प्रचार प्रसार की बात करते हुए बताया कि उनकी सरकार पिछले कई वर्षों से देश में ही नहीं विदेशों में गीता जयंती समारोह जैसे सासंकृतिक आयोजन कर भारतीय संस्कृति के प्रति अलख जगाने का काम कर रही है.

मनोहर लाल ने प्रदेश में मिशन मेरिट पर अधिकतम फोकस करने की चर्चा करते हुए कहा कि अब तक 771 ऐसे साजिश कर्ताओं को गिरफ्तार किया जा सका है जो सरकारी नौकरियों में दलाली, पेपरल लीक और रिश्वतखोरी के माध्यम से मेरिट वाले बच्चों को नुक्सान पहुंचाते थे. उन्होंने कहा कि इनमें से एक एच सी एस सहित कई क्लर्क, दलाल , दूसरों के बदले एग्जाम देने का ठेका लेने वाले, नौकरी दिलाने की गारंटी देने वाली कोचिंग एजेंसी भी शामिल है.

 

प्रेसवार्ता के प्रमुख विन्दु :  मुख्यमंत्री ने क्या कहा ? 

 

हमारी सरकार के 8 साल पूरे हो रहे हैं, कल डा. मंगल सेन की जयंती है, जिनके पद चिन्हों पर हम चल रहे हैं

संपूर्ण राजनीति हरियाणा में करनी है ये उनकी ही सोच थी, 2014 में सरकार बनी तो सम्पूर्ण राजनीति की उनकी सोच लागू की

हमने विपक्ष के सकारात्मक विचार साथ लेकर राजनीति की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्लूप्रिंट पर हम काम कर रहे हैं

जनहित में हमनें 3 C अर्थात् caste, corruption, crime पर प्रहार किया

हमनें 5S शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, सुरक्षा, स्वाभिमान पर बल दिया

PPP के जरिये हमनें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया,

मनुष्य के हर आयुवर्ग के हिसाब से विभागों के जरिए काम कर रहे हैं

कम आय के लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना चलाई

किसानों के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल लेकर आए, किसानों की फसल के रखरखाव से लेकर उनकी पेमेंट तक को डिजिटल किया

हमनें सिस्टम में आईटी का उपयोग बढ़ाया, लगभग 42 विभागों की 572 सेवाएं सरल केंद्र से आनलाइन की

12 लाख शिकायतें मिली सीएम विंडो पर, 90 फीसदी का निपटारा किया

80 से ज्यादा कर्मचारियों के विभागों की ट्रांसफर आनलाइन होंगी

गांवों में सर्वे कराकर उनको लाल डोरा मुक्त किया, हमारी इस स्वामित्व योजना को केंद्र सरकार ने भी लागू किया

2014 में 538 गांवों में 24 घंटे बिजली मिलती थी, हमनें म्हारा गांव जगमग गांव योजना बनाई

अभी 5681 गांवों में 24 घंटे बिजली मिली, मार्च 2023 तक सभी 6200 गांव में 24 घंटे बिजली देंगे

पढ़ी लिखी पंचायतों के लिए हमनें सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी

हमारी खेल नीति की चर्चा पूरे विश्व में है,मेडल जीतने वाले के लिए 550 पद वार्षिक आरक्षित किए, जिसे आने वाले वक्त में बढ़ाएंगे

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जरिये 851 से हम लिंगानुपात 923 तक लेकर गए

पिछले 5 साल में 53000 करोड़ रुपए सीधे लाभार्थियों को खाते में डाले, तकनीक से जुड़ कर 1300 करोड़ रूपये हमनें बचाए

हरियाणा में 23 लाख परिवारों को आयुष्मान भारत का लाभ दे रहे हैं

₹1000 से बुढ़ापा पेंशन ₹2500 तक बढ़ाई है, जिसको आने वाले दो वर्षों में ₹3000 करेंगे

बिना भेदभाव के हरियाणा एक हरियाणवी एक की तर्ज़ पर पूरे प्रदेश में समान रूप से काम किया

नौकरियों के लिए मिशन मेरिट शुरू किया, पेपर लीकेज कराने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ा

अभी तक 771 लोगों को इसमें पकड़ा

रेणुका, लखवार और किशाऊ डैम पर योजना जारी, मेरा पानी मेरी विरासत योजना चलाकर पानी बचाया

पिछले 25 सालों में पहली बार 300 टेल तक पानी पहुंचाया, पहाडों पर छोटे छोटे चेक डैम बनाने का काम जारी

सांस्कृतिक तौर पर आगे बढ़ने के लिए अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाना शुरू किया

अपराध कम हो, और अपराधी अपराध छोड़े इसके लिए हमनें काम किया

अपराधियों के लिए हरियाणा में कोई जगह नहीं

कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ₹6600 करोड़ की 4 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे

करीब ₹5600 करोड़ की रेलवे आर्बिटल कारीडोर की सौगात कल केंद्रीय गृहमंत्री देंगे, बडी गांव में रेल कोच नवीनीकरण का कारखाना, रोहतक की एलिवेटेड ट्रैक, हरियाणा पुलिस आवास परिसर योजनाओं की शुरुआत भी कल होगी

Haryana Overseas Placement Cell के रेजिस्ट्रेशन पोर्टल की आज हुई शुरुआत हमारे यहाँ के स्किल्ड युवाओं को विदेश में रोजगार दिलाने का प्रयत्न करेंगे

दुबई दौरे पर हमनें जिन कंपनियों से बात की, उनमें से एक कंपनी से रोजगार के लिए ऑफ़र भी मिला

You cannot copy content of this page