इंटरनेशनल सेंटर फॉर आटोमोटिव टेक्नोलॉजी मानेसर में दीपावली महोत्सव : आध्यात्मिकता एवं तकनीकी विकास के सम्मिश्रण का शानदार प्रदर्शन

Font Size

-दीपावली महोत्सव का उद्घाटन ICAT की कार्यकारी निदेशक पामिला टिक्कू ने किया

-रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वीतिय एवं तृतीय पुरस्कार पाने वाले डिपार्टमेंट, पुरस्कृत किये गये

– रंगोली के माध्यम से ऑटो वर्ल्ड में हो रहे बदलाव से लेकर तकनीकी विकास का किया प्रदर्शन 

-सड़क सुरक्षा और बेहतर प्रबंधन का भी सजीव चित्रण देखने को मिला 

-इनडोर गेम्स का लोगों ने खूब लुत्फ़ उठाया 

सुभाष चौधरी 

गुरुग्राम, 21 अक्टूबर : केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय की प्रमुख संस्था इंटरनेशनल सेंटर फॉर आटोमोटिव टेक्नोलॉजी मानेसर में  आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में शुक्रवार को दीपावली महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया.  इस अवसर पर संस्थान के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने तकनीकी, आर्थिक, मानव संसाधन, आईटी और गुणवत्ता के क्षेत्र में विकास का संदेश देने वाली रंगोली बनाकर एक तरफ अपनी कलात्मकता का परिचय दिया तो दूसरी तरफ विभिन्न क्षेत्रों में देश के विकास की शानदार झलक भी प्रस्तुत की. कर्मचारियों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के इनडोर  गेम्स का भी आयोजन किया गया. धार्मिक, आध्यात्मिक एवं आधुनिकता की मिलोनी वाले इस उत्सव का उद्घाटन ICAT की कार्यकारी निदेशक पामिला टिक्कू ने किया. रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वीतिय एवं तृतीय पुरस्कार पाने वाले डिपार्टमेंट, पुरस्कृत किये गये.

इंटरनेशनल सेंटर फॉर आटोमोटिव टेक्नोलॉजी मानेसर में दीपावली महोत्सव : आध्यात्मिकता एवं तकनीकी विकास के सम्मिश्रण का शानदार प्रदर्शन 2

ICAT के मानेसर सेंटर दो स्थित प्रांगण में आयोजित दीपावली महोत्सव का आरंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. इस मौके पर ICAT की कार्यकारी निदेशक पामिला टिक्कू ने अपने संदेश में कहा कि दीपावली के त्योहार से आपसी भाईचारा एवं बंधुत्व को बढ़ावा देने का संदेश मिलता है.  इस अवसर पर हम देश और दुनिया की समृद्धि की कामना के लिए भी माता लक्ष्मी एवं भगवान श्री गणेश से प्रार्थना करते हैं. उन्होंने कहा कि ICAT में इस प्रकार का आयोजन संस्थान के कर्मियों को एक तरफ व्यावसायिक एवं तकनीकी दुनिया की व्यस्तता के तनाव से मुक्ति दिलाता है तो दूसरी तरफ उनमें मौजूद कलात्मक प्रतिभा और अन्य क्षेत्रों में उनकी रचनात्मकता का प्रदर्शन करने का एक सुअवसर भी है.  इंटरनेशनल सेंटर फॉर आटोमोटिव टेक्नोलॉजी मानेसर में दीपावली महोत्सव : आध्यात्मिकता एवं तकनीकी विकास के सम्मिश्रण का शानदार प्रदर्शन 3

 

उन्होंने दीपावली महोत्सव में संस्थान के विभिन्न विभागों द्वारा बनाई गई आकर्षक और संदेशपरक रंगोली पर  प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रतिभा को बनाए रखना जरूरी है जबकि वर्तमान एवं आने वाली पीढ़ियों में भी इसके प्रति रुचि पैदा करने की नितांत आवश्यकता है. उनका कहना था कि सजीव चित्रण के माध्यम से त्योहार की खुशी के साथ साथ हम रचनात्मकता को भी प्रोत्साहित करते हैं. यह  सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास का भी एक अहम पहलू है जिसे सदैव प्रोत्साहित करने पर बल दिया जाना चाहिए. उन्होंने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की जमकर सराहना की. कार्यकारी निदेशक पामिला टिक्कू ने समारोह में विभिन्न प्रकार के मनोरंजक गेम्स का भी लुत्फ़ उठाया.

इंटरनेशनल सेंटर फॉर आटोमोटिव टेक्नोलॉजी मानेसर में दीपावली महोत्सव : आध्यात्मिकता एवं तकनीकी विकास के सम्मिश्रण का शानदार प्रदर्शन 4

दीपावली महोत्सव में ICAT के एच आर,  क्वालिटी कंट्रोल,  फाइनेंस,  आईटी,  टेक्निकल, परचेज,, वी एल , टी एस एल , एन ए बी, सी वी ओ , सी टी एल, ऍफ़ टी एल, यू आई वी सर्टिफिकेशन,एडमिन, मेंटेनेंस सहित सभी विभागों व संस्थाओं के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने अलग-अलग प्रकार की रंगोली का निर्माण कर अपने-अपने विभागों की जिम्मेदारियों का संदेश दिया. इसमें  संस्थान के इंजीनियर, टेक्नीशियन एवं सामान्य प्रशासन के कर्मचारी भी शामिल थे. किसी ने ऑटो वर्ल्ड में हो रहे बदलाव की जानकारी प्रदर्शित की तो किसी ने तकनीकी विकास का संदेश दिया. किसी ने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया तो किसी ने बेहतर प्रबंधन की वकालत की. कहीं भगवान श्री गणेश का सजीव चित्रण दिखा तो कहीं माता लक्ष्मी की शानदार उपस्थिति से यह उत्सव आध्यात्मिकता एवं तकनीकी विकास के सम्मिश्रण को प्रदर्शित कर रहा था. रंगोली प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि सभी रंग कर्मियों ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्राकृतिक रंगों का ही उपयोग किया.

इंटरनेशनल सेंटर फॉर आटोमोटिव टेक्नोलॉजी मानेसर में दीपावली महोत्सव : आध्यात्मिकता एवं तकनीकी विकास के सम्मिश्रण का शानदार प्रदर्शन 5

इस उत्सव में कर्मचारियों के मनोरंजन के लिए कई प्रकार के इंडोर गेम्स का भी आयोजन किया गया था. उत्सव में शामिल होने वाले कर्मी और अधिकारी कहीं टेबल टेनिस तो कहीं कैंडल गेम खेलते दिखे. कोई कैरम बोर्ड खेल रहे थे तो कोई बास्केटबॉल का लुत्फ उठा रहे थे. आयोजन में शामिल सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों में उत्साह उफान पर था.

 

रंगोली प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विभाग को संस्थान की ओर से पुरस्कृत किया गया.  क्वालिटी कंट्रोल डिपार्टमेंट ने शानदार रंगोली प्रस्तुत कर प्रथम पुरस्कार पर कब्जा जमाया तो द्वितीय पुरस्कार एन वी एच और एफ टी एल  डिपार्टमेंट के नाम रहा. रंगोली प्रतियोगिता में तीसरे पुरस्कार के हकदार वी ई एल , टी टी एल  और सी ए डी – सी ए ई / आई टी डिपार्टमेंट बने.  सभी अव्वल प्रतिभागियों को ICAT की कार्यकारी निदेशक पामिला टिक्कू ने उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी.

इंटरनेशनल सेंटर फॉर आटोमोटिव टेक्नोलॉजी मानेसर में दीपावली महोत्सव : आध्यात्मिकता एवं तकनीकी विकास के सम्मिश्रण का शानदार प्रदर्शन 6

दीपावली महोत्सव के आयोजन में ICAT के  वरिष्ठ अधिकारी,  विपिन कुमार जैन,  कल्याण कुमार,  संजय गर्ग,  मधुसूदन जोशी,  प्रशांत विजय,  किरनप्रीत अलग,  सीता राम कश्यप,  अमित कारवाल,  केशव त्रिपाठी,  पवन ठाकुर,  अनुराज पी वी  प्रीतम सिंह , विकास सदन , समीर सिग्ल्कर , विजय नता आहूजा, जोतिरंजन महापात्र, राकेश तोमर, आदेश चौहान और सोमेंद्र सिंह सहित दर्जनों कर्मचारी भी शामिल रहे.

इंटरनेशनल सेंटर फॉर आटोमोटिव टेक्नोलॉजी मानेसर में दीपावली महोत्सव : आध्यात्मिकता एवं तकनीकी विकास के सम्मिश्रण का शानदार प्रदर्शन 7

You cannot copy content of this page