Font Size
गुरुग्राम, 16 अक्टुबर। सरस आजीविका मेला 2022 हरियाणा के साथ साथ देश के अन्य राज्यों में कार्यरत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए अपनी संस्कृति व हस्तकलां दिखाने का एक बेहतरीन मंच है। गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित लेजर वैली पार्क में पहली बार आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय सरस आजीविका मेले में हर उम्र के पर्यटकों के लिए कई आकर्षक चीजों के स्टाल लगाए गए हैं। जिसमें मेले में आए पर्यटक खासी रुचि दिखा रहे हैं। खासकर पर्यटकों के साथ आए बच्चे खिलौनों की स्टाल पर जाकर अपने अभिभावकों के साथ जमकर खरीदारी कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा है मेले के स्टाल नंबर 156 पर, जहां गुरुग्राम के गांव बढ़ा से आए बाला स्वयं सहायता समूह द्वारा बाजार भाव से कम दामों पर सॉफ्ट टॉयज यानी हाथों से निर्मित सॉफ्ट खिलौनों ग्राहकों को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।- स्टॉल पर मौजूद समूह की प्रमुख श्रीमती राजबाला व उनके पति मेहरचंद ने बताया कि हर माता पिता की इच्छा होती है कि उनके बच्चे कोई खिलौना मांगे तो वे उसे उपलब्ध करवाए लेकिन कई बार आपकी पॉकेट खिलौनों के महंगे दामों के कारण इसकी इजाजत नही देती। ऐसे में वे दोनों पति पत्नी पिछले 25 सालों से स्वयं सहायता समूहों की मदद से लोगों को कम दाम पर सॉफ्ट टॉयज उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भले ही खिलौनों पर मुनाफा थोड़ा कम हो लेकिन जब भी कोई बच्चा अपने माता पिता के साथ कोई आइटम खरीदता है तो उस समय उसके नन्हे चेहरे पर जो मुस्कान होती है वो बड़ा सुकून देती है। मेहरचंद ने बताया कि उन्होंने स्वयं वर्षों पहले गुरुग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से खिलौनों के निर्माण की ट्रैनिंग ली थी और आज वे विभिन्न जगहों पर जाकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इसके निर्माण के गुर सीखा रहे हैं।
श्रीमती राजबाला में बताया कि उनकी स्टाल पर करीब 30 से 35 वैरायटी के खिलौने है। जिनकी कीमत 100 रुपये से 1800 रुपये के बीच है।