सरस मेले में वीकेंड पर खरीददारी के लिए उमड़े गुरुग्रामवासी

Font Size

-दिवाली के मौक़े पर ‘सरस आजीविका’ मेले में स्पेशल ऑफर


-सभी स्टॉल सहित फूड कोर्ट में सोमवार से 20% की छूट

गुरुग्राम 16 अक्टूबर। त्योहारी सीज़न के रंग में रंगे सेक्टर 29 के लेज़र वैली पार्क में चल रहे ‘सरस आजीविका’ मेले में वीकेंड पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। देश भर से आए स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के अनुसार पहली बार मेले में इतनी ज्यादा भीड़ देखने को मिली। वीकेंड पर छुट्टी का फायदा उठाते हुए लोगों ने परिवार के साथ मेले का आनंद लिया।

सबसे ज़्यादा भीड़ फूट कोर्ट में देखने को मिली जहां खाने की शौक़ीन लोगों को बैठने के लिए आधे-आधे घंटे का इंतेज़ार करना पड़ा। इसके बावजूद गुरुग्रामवाली देश के विभिन्न राज्यों से आये बावर्चियों के पकवान का स्वाद लेने के लिए बेताब दिखे और पंडाल में मौजूद देश के प्रसिद्ध जादूगर जतिंदर सिंह बब्बर के जादू के साथ मधुर संगीत का आंनद लेते हुए अपनी पारी का इंतेजार करने नज़र आए।

सरस मेले में वीकेंड पर खरीददारी के लिए उमड़े गुरुग्रामवासी 2


ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने स्वंय सहायता समूहों के साथ बैठक के बाद इस त्योहार के सीज़न में गुरुग्रामवासियों को स्पेशल ऑफर देने का फैसला किया। मेले में सोमवार से सभी स्टाल्स पर शॉपिंग करने पर 20% की छूद देने का फैसला लिया। ज़ायक़ों के शौक़ीन लोगों के लिए ये ऑफर फूड कोर्ट में भी लागू होगा।

सरस मेले में वीकेंड पर खरीददारी के लिए उमड़े गुरुग्रामवासी 3


मेले में हर दिन शाम को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होता है. जहां हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, गुजरात, राजस्थान, बिहार और महाराष्ट्र के लोकगीत और नृत्य प्रस्तुत किये जाते हैं।


7 से 23 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेलें में भारतीय ग्रामीण संस्कृत की झलक के साथ-साथ इसके फूड, कल्चर और कूज़ीन का बेहतरीन संगम देखने को मिल रहा है जिसमें एंट्री और कार पार्किंग बिल्कुल फ्री है।

You cannot copy content of this page