चंडीगढ़, 12 अक्टूबर : हरियाणा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने हरियाणा होमगार्ड के एक हेड कांस्टेबल को होमगार्ड वालंटियर भर्ती करने के एवज में 85,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफतार किया है। साथ ही दो अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि गिरफ्तार हेड कांस्टेबल की पहचान प्रभुदयाल के रूप में हुई है। इस मामले में जिन दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें होमगार्ड प्लाटून कमांडर विनोद कुमार और सेंटर कमांडर राजेश कुमार बुमरा शामिल हैं। तीनों आरोपी सिरसा जिले में तैनात हैं।
जिला सिरसा के टिकरी गांव निवासी शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी एचसी और सह-आरोपी प्रदेश के होमगार्ड विभाग में उसे होमगार्ड वालंटियर भर्ती करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
शिकायत मिलने पर तथ्यों की जांच के बाद विजिलेंस टीम ने एक टीम गठित कर रेड करते हुए आरोपी हेड कांस्टेबल को शिकायतकर्ता से 85,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
तीनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।