जल्द पूरा होगा धनवापुर अंडरपास का निर्माण कार्य : दुष्यंत चौटाला

Font Size

-गुरुग्राम में विकास की नई बयार लेकर आएगी ग्लोबल सिटी परियोजना व द्वारका एक्सप्रेसवे
-गांव धनवापुर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित थे डिप्टी सीएम

गुरुग्राम, 13 अक्तूबर। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गांव धनवापुर में रेलवे अंडरपास का निर्माण कार्य रुकने से यहां के ग्रामीणों व उसके आसपास लगते क्षेत्र के लोगों को आ रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए वे स्वयं अपने स्तर पर इस कार्य की मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही संबंधित महकमों से इसकी प्रगति रिपोर्ट लेकर जल्द से जल्द यहां अंडरपास का काम पूरा करवाने का काम करेंगे। उपमुख्यमंत्री बुधवार को देर शाम हल्का बादशाहपुर के गांव धनवापुर में शहीद भगत सिंह पार्क में उनके सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।

 

समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री दुष्यंत ने कहा कि नजफगढ़ ड्रेन की समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार व हरियाणा सरकार मिलकर इसके समाधान के लिए निरन्तर इस पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रयासों में समय जरूर लग सकता है लेकिन हम निश्चित ही यहां के लोगों की जमीनी जलभराव व जलभराव के कारण लोगों को हो रही परेशानियों से निजात दिलाने में सफल होंगे। दुष्यंत ने कहा कि अगले वर्ष आपके क्षेत्र में द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण भी पूरा हो जाएगा जो गांव धनवापुर सहित उसके साथ लगते एक बड़े क्षेत्र में विकास की नई बयार लेकर आएगा।

जल्द पूरा होगा धनवापुर अंडरपास का निर्माण कार्य : दुष्यंत चौटाला 2

श्री दुष्यंत ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना के समय पूरे प्रदेश में गुरुग्राम जोकि प्रदेश की आर्थिक राजधानी भी है वह सबसे अधिक प्रभावित रहा था। लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए बेहतर निर्णयों के चलते आज गुरुग्राम की अर्थव्यवस्था देश के अन्य शहरों की तुलना में बहुत बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की बेहतर नीतियों के चलते अब हरियाणा में निरंतर निवेश आ रहा है। आगामी माह में गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी की परियोजना पर भी काम शुरू होने जा रहा है। जिसमें आप देखेंगे कि दुनिया के सबसे बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर का हिस्सा आप के बिल्कुल बगल में होगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा उनका मानना है कि आने वाले 2 से 3 साल में ग्लोबल सिटी का काम पूरा होने के बाद इस पूरे क्षेत्र की रूपरेखा में निश्चित ही एक सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के कल्याण हेतु बनाई गई नीतियों को निरंतर धरातल पर उतारा जा रहा है। इस दौरान उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी सरकार द्वारा आपके लिए बनाई गई कल्याणकारी नीतियों का लाभ लेना शुरू करें।
श्री दुष्यंत ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ऑटोमोड से बन रही बुढ़ापा पेंशन का जिक्र करते हुए कहा कि अब प्रदेश में 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर किसी भी बुजुर्ग को पेंशन बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता नही है। अब आपकी पेंशन की निर्धारित आयु पूर्ण होने पर सरकार द्वारा स्वतः ही आप की पेंशन आप के खातों में भेज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश मौजूदा सरकार की नेक नियत व सोच के चलते निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री का क्षेत्र की सरदारी द्वारा फूलमालाओं व पगड़ी बांध कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में जेजेपी के राष्ट्रीय सचिव अंतराम तंवर, पटौदी के पूर्व विधायक गंगाराम, जेजेपी के गुरुग्राम जिला अध्यक्ष ऋषि राज राणा, जेजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष सूबे सिंह बोहरा, नरेश सहरावत, कार्यक्रम के आयोजक नरेश दहिया, जेजेपी संगठन के अनेक गणमान्य व्यक्तियों सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए ग्रामीण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page