डॉ. रणधीर सिंह ने संभाला सैक्टर-52 महाविद्यालय का प्राचार्य पद

Font Size

गुरुग्राम, 13 अक्तूबर। उच्चतर शिक्षा निदेशालय, हरियाणा, पंचकूला के निर्देशानुसार सैक्टर 9 महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रणधीर सिंह ने राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर 52 के प्राचार्य पद का अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया है। डॉ. रणधीर पिछले 30 सालों से राजनीति विज्ञान विषय में अध्यापन कर रहे हैं। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय बावल, राजकीय महाविद्यालय सिद्धरावली, द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम, राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर 14 गुरुग्राम में अपनी सेवाएं दी हैं। डॉ. रणधीर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की अकादमिक काउंसिल तथा क्रिकेट सिलेक्सन कमेटी के सदस्य रहे हैं। इसके अतिरिक्त डॉ. रणधीर ने क्रिकेट कोच के तौर पर द्रोणाचार्य महाविद्यालय में लगभग दस वर्ष कार्य किया है। वह स्वयं क्रिकेट के राज्यस्तरीय खिलाड़ी भी रहे हैं।

डॉ. रणधीर ने बताया कि वह राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर 52 की प्रगति के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। महाविद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए विशेष तौर पर कार्य किया जाएगा। विद्यार्थियों को अधिक से अधिक सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर 52 शिक्षा, खेल, संस्कृति के क्षेत्र में गुरुग्राम का श्रेष्ठ महाविद्यालय बनेगा।

इस अवसर पर डॉ वीरेंद्र अंतिल, डॉ सुंदर, डॉ जगदीश, डॉ अशोक यादव, डॉ मोनिका, डॉ साक्षी, डॉ अशोक, डॉ जीतेंद्र रावत, डॉ राजेश, हरीश, संजय कात्याल सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी।

You cannot copy content of this page