नई दिल्ली : भारत में रिज़र्व बैंक डिजिटल मुद्रा को लेकर परीक्षण करने जा रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक ने आज डिजिटल रुपये पर कॉन्सेप्ट नोट जारी कर दिया है. पिछले कई महीनों से केंद्रीय बैंक की ओर से डिजिटल करेंसी की तर्ज पर डिजिटल रुपये- Central Bank Digital Currency को लेकर परीक्षण कर रहा है. इस बारे में सेंट्रल बैंक का कहना है कि वह जल्द ही ई-रुपये पर पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च करने वाला है. यह पायलट प्रोजेक्ट इस डिजिटल रुपये के कुछ खास इस्तेमाल के लिए शुरू होगा.
आरबीआई के चीफ जनरल मैनेजर योगेश दयाल की ओर से जारी किए कॉन्सेप्ट नोट में बताया गया है कि ऐसे पायलट प्रोजेक्ट का स्कोप जैसे-जैसे बढ़ेगा, आरबीआई डिजिटल रुपये के स्पेसिफिक फीचर्स और बेनेफिट्स को लेकर जानकारी देता रहेगा. इस कंसेप्ट नोट में डिजिटल मुद्रा की तकनीक और डिजाइन विकल्प, डिजिटल रुपये के संभावित उपयोग, और डिजिटल मुद्रा को जारी करने की व्यवस्था जैसे प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा की गई है.