पटना के N.I.T घाट पर नाव पलटने से 36 लोग लापता
40 लोग सवार थे
पटना : अभी अभी…बहुत ही बुरा दिल को दहला देने वाला समाचार मिला है पटना के N.I.T घाट पे नाव पलटी है नाव पर 40 लोग सवार थे 6लोगो को निकाला गया है बाकी लोग लापता हैं पतंगउत्सव के दौरान हुआ हादसा. गंगा दियारा में नाव डूबने की घटना दुखद. विभागों को बचाव व राहत कार्य में तेज़ी लाने का निर्देश.मुख्यमंत्री नितीश ने दुःख जताया. उन्होंने ट्विट के जरिये इस घटना पर गहरा दुक्ष प्रकट किया .है. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी ट्विट के जरिये कहा है कि पटना नाव दुर्घटना अत्यन्त दुखद है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शान्ति दे और उनके परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दें।
घटना पर दुःख जताते हुए राजद प्रमुख लालू यादव ने भी ट्विट के जरिये कहा है कि गंगा में नाव डूबने की दुःखद घटना से मर्माहत हूँ।सरकार ने राहत व बचाव कार्यों में तेज़ी एवं दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जांच का आदेश दिया है।
पतंग उत्सव के दौरान पटना में हुआ दर्दनाक हादसा, गंगा में नाव पलटी
आज राजधानी पटना में पतंग उत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया जब जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित पतंग उत्सव में भाग लेकर लौट रही नाव पटना के एनआईटी घाट पर डूब गई. नाव के डूबने से उस पर सवार लोगों में अफरातफरी मच गई लेकिन मौके पर पहुंच कर एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए कई लोगों को बचाया.
शाम होने के बाद लौटने के दौरान ये हादसा हुआ. नाव पर ओवरलोडिंग था जिस कारण ये हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक नाव पर40 से ज्यादा लोग सवार थे. नाव के असंतुलित होने के बाद उस पर सवारसभी लोग नदी में डूब गये.
चश्मदीदों के मुताबिक नाव पर तीस से ज्यादा लोग सवार थे जिनमें से अब भी कई लोग लापता हैं. एसडीआरएफ की टीम लोगों की तलाश कर रही है