नारी शक्ति पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए

Font Size

गुरुग्राम, 23 सितंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग ने नारी शक्ति पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये आवेदन ऑनलाईन 31 अक्टूबर तक भिजवाए जा सकते हैं।

महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिन महिलाओं या संस्थाओं ने महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के सामाजिक उत्थान एवं उनकी आत्मनिर्भरता के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं, वे राष्ट्रीय नारी शक्ति पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक महिला की आयु कम से कम 25 वर्ष होनी चाहिए तथा जो भी संस्था इस पुरस्कार के लिए आवेदन करे, वह पिछले पांच वर्षों से काम कर रही हो। उन्होंने बताया कि अवार्डस.जीओवी.इन पोर्टल पर 31 अक्तूबर तक पुरस्कार के लिए आवेदन किया जा सकता है। पुरस्कार के लिए चुनी जाने वाली महिलाओं को अगले साल 8 मार्च को अंतर्राष्टï्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्टï्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

You cannot copy content of this page