नगर निगम गुरूग्राम ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के ब्रांड एम्बेसेडर मनोनीत किए

Font Size

– देशी रॉक स्टार मन्नु दवन (एमडी), कुलदीप हिन्दुस्तानी, अतुल बजाज, बेबी यशिका रोहिल्ला, बेबी देवयानी शर्मा, योग गुरू अक्षय आनन्द, अंबरीन अरूण, हर्षिता गुप्ता, आशीष, नेशनल अवार्ड विजेता युवा गौरी मिश्रा को बनाया गया ब्रांड एंबैसडर

गुरूग्राम, 17 सितम्बर। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा प्रत्येक वर्ष पूरे देश में किए जाने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियां नगर निगम गुरूग्राम द्वारा जोर-शोर से की जा रही हैं। इसके तहत आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के ब्रांड एंबैसडर मनोनीत किए गए हैं।

नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा.नरेश कुमार ने शनिवार को आयोजित इंडियन स्वच्छता लीग प्रतियोगिता के तहत आयोजित कार्यक्रम में गुरूग्राम के 10 ब्रांड एंबैसडरों को स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के लिए मनोनीत किया तथा उन्हें प्रमाण-पत्र भेंट किए। इनमें सुप्रसिद्ध देशी रॉक स्टार मन्नु दवन (एमडी), कुलदीप हिन्दुस्तानी, अतुल बजाज, बेबी यशिका रोहिल्ला, बेबी देवयानी शर्मा, योग गुरू अक्षय आनन्द, अंबरीन अरूण, हर्षिता गुप्ता, आशीष, नेशनल अवार्ड विजेता युवा गौरी मिश्रा शामिल हैं। उक्त सभी ब्रांड एंबैसडर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करेंगे तथा विभिन्न माध्यमों से स्वच्छता का प्रचार-प्रसार करने में अपना योगदान देंगे। ब्रांड एंबैसडर एक स्वैच्छिक जिम्मेदारी एवं सेवा है। इसके तहत किसी प्रकार का मेहनताना आदि नहीं दिया जाता है।

You cannot copy content of this page