हरियाणा में अपराधियों के खिलाफ चला बुलडोजर

Font Size

फरीदाबाद : हरियाणा सरकार के आदेश पर गैंगस्टर मनोज मांगरिया के गुर्गे जावेद द्वारा अवैध रुप से जमीन पर कब्जा करके बनाई गई 7 दुकानों, मकान और गोदाम पर बुलडोजर चलाया गया. जावेद करीब 14 साल से अपराधिक गतिविधियो मे संलिप्त रहा है. जावेद अपने साथियों के साथ अवैध हथियार व लाठी इत्यादी से लैस होकर पड़ोस व गांव के लोगों पर हमला कर भय पैदा करके जमीन कब्जाने का काम करता था. जावेद अपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त रहकर अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति से काफी दुकानें बनाकर उनका किराया वसूल कर अवैध संपत्ति अर्जित कर रहा था.

फरीदाबाद पुलिस द्वारा आरोपी जावेद द्वारा बनाई गई अवैध दुकानों को चिह्नित किया गया. आज, चिन्हित दुकानों को प्रर्याप्त पुलिस बल के साथ पुलिस व नगर निगम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए मांगरिया के गुर्गे जावेद की अवैध दुकानो को जमीदोंज कर दिया गया है.

बदमाश मनोज मांगरिया के खास गुर्गे जावेद पुत्र फतेली निवासी गांव बड़खल, थाना सूरजकुंड के खिलाफ जान से मारने, अवैध हथियार रखने और लाठी इत्यादी से लैस होकर हमला करने के 11 मुकदमें दर्ज हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन है.

You cannot copy content of this page