नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने मेक इंडिया न. 1 देशव्यापी अभियान की यात्रा हरियाणा के हिसार से शुरू करने का ऐलान किया. उन्होंने यह घोषणा आज यहाँ प्रेसवार्ता में की. उन्होंने कहा कि हमें मिलकर India को दुनिया का No 1 देश बनाना है। कल से अपनी इस यात्रा की शुरुआत अपने जन्मस्थान हरियाणा Haryana के हिसार Hisar से करेंगे.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि 130 Crore लोगों का सपना है India एक विकसित देश बने, एक अमीर देश बने, शक्तिशाली देश बने, सर्वश्रेष्ठ देश बने। यही हासिल करने के लिए मैंने एलान किया था कि मैं पूरे देश की यात्रा करूंगा। कल मैं इस पवित्र यात्रा की शुरुआत अपने जन्मस्थान हिसार Hisar, हरियाणा Haryana से करूंगा। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अगर आप #MakeIndiaNo1 Campaign से जुड़ना चाहते हैं तो उनके द्वारा जरी Number पर Missed Call करें .
उनका कहना था कि अगर भारत को No 1 बनाना है तो एक काम जो आवश्यक शर्त Necessary Condition है, वो है हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा देना। अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि कल पीएम PM नरेंद्र मोदी Modi ने ऐलान किया कि 14500 सरकारी स्कूलों को अच्छा बनाया जाएगा । लेकिन देश में 10.5 लाख सरकारी स्कूल हैं। ऐसे तो 70-80 साल लग जाएंगे। उन्होंने यह कहते हुए पीएम मोदी से अपील की कि मेरी Appeal: सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर 10.5 Lakh सरकारी स्कूल Govt Schools को 5 साल के अंदर एक साथ बेहतर गुणवत्ता Best Quality का बनाया जाए ।