नई दिल्ली : दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार और उपराज्यपाल के बीच तल्खी बढती जा रही है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना आप नेताओं के खिलाफ अदालत जायेंगे . उन्होंने सौरभ भारद्वाज, आतिशी , दुर्गेश पाठक और जैस्मीन शाह सहित अन्य आप नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का ऐलान किया है. उन्होंने उन पर लगाये गए भ्रष्टाचार के आरोप को झूठा बताते हुए कानूनी कार्रवाई का फैसला लिया है. एलजी हाउस की तरफ से जारी बयान में इस बात की जानकारी दी गई है.
दरअसल, आप के इन नेताओं ने हाल ही में दावा किया है कि 2016 में नोटबंदी के दौरान उपराज्यपाल एक घोटाले में शामिल हैं और सीबीआई जांच की मांग की है. यह मामला आप विधायक दुर्गेश पाठक द्वारा दिल्ली विधानसभा में उठाया गया था . आप नेता आतिशी ने कहा है कि “मैं तो ये पूछना चाहती विनय सक्सेना सीबीआई की जांच से भाग क्यों रहे हैं? कुछ नहीं किया होगा तो बच जाएंगे. सीबीआई और ED को जांच करने दीजिये. अगर उन्होंने कुछ नहीं किया होगा तो बच जायंगे.” इसके साथ ही आप नेता ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि ये पता चल जाए की सीबीआई इंडिपेंडेंट एजेंसी है या बीजेपी के ऑपरेशन लोटस की एजेंसी है?