क्या सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट दे दी ? दिल्ली विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने जमकर हंगामा किया

Font Size

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र हंगामे की भेंट चढ़ता दिख रहा है. लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने जमकर हंगामा किया. सदन की बैठक आज शुरू होते ही एक तरफ सत्ताधारी आम आदमी पार्टी  एल जी के इस्तीफे और उनके खिलाफ जांच की मनाग कर आरहे थे तो दूसरी तरफ विपक्षी भारतीय जनता पार्टी मनीस सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन को बर्खास्त करने की मनाग कर रहे थे. नारेबाजी के कारण उपाध्यक्ष राखी बिरला को तीन बार सदन को स्थगित करना पड़ा. केजरीवाल सरकार पर चर्चा पूरी नहीं होने कारण  उपाध्यक्ष ने दिल्ली विधानसभा का सत्र एक दिन के लिये फिर से बढ़ा दिया. अब सदन की कार्यवाही फिर से 31 अगस्त को सुबह 11 बजे शुरू होगी.

दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार को आप और बीजेपी सदस्यों द्वारा की गई नारेबाजी और आसन के सामने आने की वजह से पहले 12 बजे तक के लिए , फिर दूसरी बार 1 बजे के लिए और फिर तीसरी बार 1.30 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. आप विधायक दिल्ली एलजी विनय कुमार सक्सेना पर 6 साल पहले लगे नोटबंदी में हेराफेरी के आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे . बीजेपी सदस्य उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे . दोनों पक्ष अपनी पानी मांग पर अड़े रहे और सदन की कार्यवाही नहीं चल पाई. बीजेपी नेताओं ने सदन में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

आप विधायकों का आरोप है कि एलजी विनय सक्सेना ने साल 2016 में खादी और ग्राम उद्योग आयोग के अध्यक्ष रहते हुए अपने दो अधीनस्थों पर प्रचलन से बाहर किए गए 1400 करोड़ रुपये के नोट को बदलवाने का दबाव बनाया था. इससे पहले सोमवार को भी सदन में जमकर हंगामा हुआ था. यह मामला आप विधायक की ओर से सदन में सोमवार को उठाया गया था. शुक्रवार और सोमवार को हुई कार्यवाही के दौरान बीजेपी विधायक सदन का हिस्सा नहीं थे क्योंकि उन्हें कार्यवाही बाधित करने के लिए सदन से बाहर कर दिया गया था .

मनीष सिसोदिया डिप्टी चीफ मिनिस्टर के बैंक लाकर की जांच करने आज सीबीआई पहुंची. सीबीआई की टीम ने गाजियाबाद स्थित पी एन बी में उनके लाकर की जांच की लेकिन क्या मिला इसको लेकर कुछ भी खुलासा नहीं किया गया. इस बीच मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो को उनके लॉकर की तलाशी के दौरान कुछ नहीं मिला और एजेंसी ने उन्हें ‘क्लीन चिट’’ दे दी है. सीबीआई के चार सदस्यीय एक दल ने गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में सिसोदिया के बैंक लॉकर की मंगलवार को करीब दो घंटे तलाशी ली. आम आदमी पार्टी के नेता सिसोदिया उन 15 लोगों और संस्थाओं में शामिल हैं, जिन्हें दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में हुई कथित अनियमितताओं के सिलसिले में दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी में नामजद किया गया है. तलाशी खत्म होने के बाद सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई दबाव में काम कर रही है.

You cannot copy content of this page