कांगरा : पानी के तेज बहाव के कारण पंजाब-हिमाचल को जोड़ने वाला चक्की दरिया पर अंग्रेज के जमाने में बना नैरोगेज रेलवे पुल शनिवार को ध्वस्त हो गया. पहाड़ों में हो रही तेज बारिश के कारण चक्की दरिया में जबरदस्त उफान है. इसके कारण पंजाब के पठानकोट और हिमाचल के कांगड़ा जोगेंद्रनगर को जोड़ने वाली नैरोगेज रेलवे पुल के पिलर ध्वस्त हो गए.
बताया जाता है कि पुल के तीन पिलर कुछ दिन पहले ही अपनी जगह से खिसक गए थे. लोगों ने बताया कि घटना आज सुबह 6 बजे हुई. चक्की दरिया में पानी का तेज बहाव आया, जिस कारण पिलर ध्वस्त हो गया.
इस कारण रेलवे विभाग ने नैरोगेज रेलवे लाइन पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन को बंद कर दिया था. लेकिन अब इसके एक पिलर के पूरी तरह टूट जाने और दो पिलरों के क्षतिग्रस्त होने की वजह रेलवे लाइन हवा में लटक गई है, जिसके कारण अब आने कई महीनों तक पंजाब और हिमाचल का रेलवे संपर्क टूटे रहने की संभावना बनी हुई है. विभाग की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है.