दिल्ली कांग्रेस ने मनीष सिसोदिया के आवास पर छापेमारी का स्वागत किया

Font Size

नई दिल्ली : दिल्ली कांग्रेस प्रमुख ने मनीष सिसोदिया के आवास पर छापेमारी का स्वागत किया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा है कि सीबीआई ने आज आम आदमी पार्टी के भ्रष्ट मंत्री मनीष सिसोदिया के घर छापा मारा जबकि कांग्रेस पिछले कुछ समय से जांच की मांग कर रही थी.

अनिल चौधरी ने कहा कि हमने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति का विरोध किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने शराब माफियाओं को सुरक्षा दी. कांग्रेस नेता ने कहा कि इस लूट पर दिल्ली बीजेपी के विधायक और सांसद भी खामोश हैं. उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि देर से ही सही सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है.

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायकों पर हमला बोलते हुए कहा कि सीबीआई की इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि ये 71 विधायक ईमानदार नहीं, बल्कि 71 भ्रष्ट विधायक  हैं. कांग्रेस नेता ने दावा किया कई आप के 34 विधायकों पर गंभीर आरोप हैं. उन्होंने कहा कि आज जो कार्रवाई की गई है, मुझे विश्वास है कि भ्रष्टाचार में लिप्त सभी लोग जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.

You cannot copy content of this page