नई दिल्ली ; कांग्रेस पार्टी ने आज नागालैंड मामले पर प्रेस वार्ता कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाया. पार्टी के प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार के माध्यम से नागालैंड को खत्म करने वाली भाजपा सरकार को जवाब देना चाहिए कि वहाँ की समस्या के समाधान के लिए किये एग्रीमेंट को अब तक सार्वजनीक क्यों नहीं किया गया. उन्होंने मोदी सरकार पर नगालैंड विवाद को बिगाड़ने का आरोप लगाया.
अजय कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार ने नागा समस्या के समाधान को लेकर बड़े दावे किये थे लेकिन आज तक स्थिति पूर्ववत ही नहीं खराब हुई है. उन्होंने सरकार व भाजपा नेताओं पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा कि नागा समस्या के समाधान के बारे में 3 अगस्त 2015 को पी एम् हाउस में समझौता होने का दावा बड़े जोरशोर से किया गया था. लेकिन इस समाधान के बारे में कोई प्रपत्र जारी नहीं किया गया. नागालैंड की समस्या को लेकर क्या अग्रीमेंट हुआ था इसकी भी जानकारी आज तक देश को नहीं है.
अजय कुमार ने कहा कि नागा आर्म ग्रुप के साथ जो समझौता हुआ उसका कोई कागज नहीं है. देश यह जानना चाहता है कि क्या एग्रीमेंट हुआ. उन्होंने कहा कि केवल झूठा ढोल पीटा गया. कांग्रेस प्रवक्ता ने नरेंद्र मोदी सरकार को देश के लिए खतरा बताया. कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य केवल चुनाव जीतने का रहता है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश की सुरक्षा के साथ जितना खिलवाड़ नरेंद्र मोदी सरकार ने किया उतना किसी सरकार ने नहीं किया. उन्होंने कहा कि नागालैंड इस देश का सबसे खूबसूरत प्रदेश है. सीमावर्ती राज्य है. वहां की वेशभूषा, वहां के लोग वहां के हैंडलूम्स बेहद आकर्षक हैं.
डॉ अजय कुमार ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में चाहे कांग्रेस की सरकार रही हो या फिर किसी अन्य पार्टी की सभी ने नागालैंड में सीजफायर रखने की नीति बनाए रखी थी. उन्होंने कहा कि 3 अगस्त 2015 को वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रेस के सामने वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एनएससीएन के प्रतिनिधि अजीत डोवाल, आर एन रवी जो वर्तमान में तमिलनाडु के राज्यपाल हैं की मौजूदगी में दावा किया था कि भाजपा सरकार ने 60 साल की नागा समस्या का समाधान कर दिया।
उन्होंने कहा कि उसके बाद नागा सिविल सोसायटी ने एक राजनीतिक ग्रुप का गठन किया। उस ग्रुप में एक बयान जारी कर कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन गृहमंत्री मंत्री राजनाथ सिंह जो दावा कर रहे हैं उसे तत्काल लागू किया जाना चाहिए। अक्टूबर 2019 में श्री रवि ने दावा किया की वहां की समस्या का समाधान कर दिया गया। कांग्रेस पार्टी को छोड़कर वहां की सभी 7 पार्टियों ने उस वक्त सरकार की ओर से समाधान के बारे में किए गए दावे को अप्रूव करते हुए उसे तत्काल लागू करने को कहा। अजय कुमार ने कहा कि इस बीच भाजपा के नागालैंड प्रभारी नरेंद्र कोहली कोहिमा पहुंचे और उन्होंने वहां की पार्टी रियोजी के और भाजपा के साथ सीट एरेंजमेंट पर एग्रीमेंट किया. तब भी नागा समस्या के समाधान से संबंधित कोई एग्रीमेंट या प्रपत्र सामने नहीं लाया गया क्योंकि भाजपा को नागालैंड या देश की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं उनका लक्ष्य किसी भी प्रकार चुनाव जीतने का रहता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा को देश को होने वाले नुकसान से कोई मतलब नहीं है उन्हें तो केवल चुनाव जीतने से मतलब रहता है. उन्होंने भाजपा को ढोंगी राष्ट्रीय पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि अभी तक नगा समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है. जिन बातों को लेकर वायदे किए गए थे उस पत्र को अब एनएससीएन ने लीक किया है लेकिन सरकार की ओर से इस प्रकार के कोई सरकारी प्रपत्र देश के सामने नहीं रखे गए।
उन्होंने बताया कि 5 अगस्त 2022 को नागालैंड पीपुल्स एक्शन कमिटी ने नागालैंड में विशाल प्रदर्शन किया. उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द नागा समस्या का समाधान किया जाए. उन्होंने कहा कि वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह का अब बयान आ रहा है कि 2024 के बाद पूर्वोत्तर राज्यों की समस्या का समाधान किया जाएगा।
अजय कुमार ने कहा की एक तरफ प्रधानमंत्री वन नेशन वन टैक्स की बात करते हैं जबकि नागालैंड जैसे राज्य में एक स्टेट 18 टैक्स लागू है. उन्होंने आरोप लगाया कि आर्म्स ग्रुप नागालैंड की जनता पर अपने 18 प्रकार के टैक्स लगाती है। उन्होंने कहा कि वहां शस्त्रों से लैस ग्रुप आम जनता से फिरौती वसूलती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी एनएससीएन ग्रुप का चुनाव जीतने के लिए दुरुपयोग करती है. यह ग्रुप भाजपा के लिए बूथ कब्जाने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि हाल ही में क्षेत्र में कराए गए चुनाव में इसी ग्रुप ने जोर जबरदस्ती भाजपा को जिताया।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस देश के खिलाफ खड़ा होने वाला संगठन आज भाजपा के साथ खड़ा है। इसलिए ही वहां की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. यह देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है. कांग्रेस पार्टी के नेता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दल जो वहां सत्ता में बैठे हैं फिर 2023 में एनएससीएन शस्त्रों से लैस ग्रुप के सहारे ही चुनाव जीतना चाहती है और सत्ता में बैठना चाहती है. इसीलिए नागा समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता ने वर्तमान सरकार से 4 सवाल पूछे हैं
1 . क्या भारत सरकार और यूवीए गवर्मेंट जानबूझकर नागा समस्या का समाधान नहीं करना चाहती है ताकि एनएससीएन के आर्म्स ग्रुप का दुरुपयोग अपने चुनाव जीतने के लिए कर सकें ?
- एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने वियो के आय से अधिक संपत्ति की जांच करना बंद कर दिया, उस उस ई डी जांच का क्या हुआ ?
- नागा समस्या के समाधान को लेकर जिस एग्रीमेंट का दावा किया गया था उसे सरकार देश के सामने सार्वजनिक क्यों नहीं कर रही है ?
- असम के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा कभी किसी राज्य के मुख्यमंत्री और मंत्रियों विधायक से बात कर रहे हैं तो कभी किसी राज्य की मंत्री से. वह देश विरोधी गतिविधियों में क्यों शामिल हैं. हेमंत विश्व शर्मा अब तक नागा समस्या के बारे में क्यों नहीं कुछ बोल रहे हैं ? क्या बंदूक के माध्यम से भाजपा अगला चुनाव फिर जितना चाहती है ?