मुंबई : महाराष्ट्र के समुद्री तट पर एक विदेशी नाव मिलने से हड़कम्प मच गे है. लोग एक बार मुंबई जैसी घटना की आशंका से भयभीत हैं. इस नाव में तीन एके-47 राइफल और अन्य हथियार मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खौफ की स्थिति बन गई. मामले की जांच की जा रही है. इसके लिए स्थानीय पुलिस और एन आई ए की टीम मौके पर पहुँच गई है. महारष्ट्र सरकार के अनुसार अभी तक इस घटना में किसी आतंकी एंगल का संकेत नहीं मिला है. नाव पर किसी भी व्यक्ति के सवार होने की जानकारी नहीं मिली है .
बताया जाता है कि कुछ स्थानीय लोगों ने मुंबई से 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्रीवर्धन क्षेत्र में इस नाव को लावारिश हालत में देखा. सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी गई . नाव में तीन एके 47 और अन्य हथियार मिले हैं. इसका खुलासा मछुआरों ने किया . मामले को लेकर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने विधानसभा में इस पर बयान दिया. उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई महिला के स्वामित्व वाली नाव रायगढ़ जिले के तट से बरामद हुई है.
उनके अनुसार स्थानीय मछुआरों को रायगढ़ तट पर 16 मीटर लंबी एक नाव क्षतिग्रस्त हालत में मिली. पुलिस अधिकारियों को सूचित करने के बाद, नाव की गहन जांच की गई. देवेन्द्र फडनवीस ने सदन में बताया कि नाव में तीन AK राइफल, कारतूस और नाव से संबंधित दस्तावेज पाए गए. जैसे ही घटना का पता चला, तट पर नाकाबंदी का आदेश दिया गया और हाई अलर्ट जारी किया गया. भारतीय तटरक्षक बल और अन्य संबंधित एजेंसियों को भी तुरंत इसकी सूचना दी गई. तलाशी के दौरान नाव से एक लाइफ बोट भी मिली है
इस नाव का नाम “लडिहान” है और यह एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हाना लॉर्डऑर्गन नामक महिला के स्वामित्व में है. उनके पति जेम्स होबर्ट उक्त नाव के कप्तान हैं जो 26/06/2022 को सुबह 10.00 बजे मस्कट से यूरोप जा रही थी.