एएसआई आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 150 स्मारकों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाएगा

Font Size

नई दिल्ली :  भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा” के देशभक्ति अभियान के तहत देश भर के 150 स्मारकों/स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा। ध्वजारोहण करने के साथ ही इन स्मारकों को तिरंगे के रंग में प्रकाशमान किया जाएगा।

इसके अलावा पूरे देश के 750 स्मारकों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। वहीं, 5 अगस्त से 15 अगस्त, 2022 तक सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारकों में नि:शुल्क प्रवेश की घोषणा की गई है। एएसआई के 37 सर्किल जनभागीदारी की भावना से स्थानीय लोगों के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जो आ

You cannot copy content of this page