भाजपा का कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला

Font Size

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने आज नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा . पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि  राहुल गांधी को जनता के सवालों का उत्तर देना चाहिए.  उन्होंने कहा कि जो अनुचित व्यवहार उनके नेताओं की ओर से किया जा रहा है वह सही नहीं है.

गौरव भाटिया ने यह कहते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी आपको कानून से डर नहीं लगता तो आप नागरिक की तरह न्यायालय का दरवाजा क्यों खटखटा रहे हैं  ?  आज जिस तरह व्यवहार राहुल गांधी ने दिखाया वो सही नही है . उन्होंने कहा कि जो सवाल  हमने पूछे हैं उनका जवाब दीजिए. आपकी चुप्पी जाहिर करती है, इसमें बहुत कुछ काला है.

 

गौरव भाटिया ने क्या कहा ? 

 

कांग्रेस और राहुल गांधी को ये बताना आवश्यक है कि जिस प्रकार का आचरण कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा किया जा रहा है, ये उचित नहीं है।

पहले आप चोरी करते हैं, देश को लूटते हैं और उसके बाद पूरे देश में अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।

ये तथ्य भी सर्वविदित है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों भ्र्ष्टाचार के आरोप में जमानत पर बाहर हैं।

सार्वजनिक जीवन में आप हैं और आपकी जिम्मेदारी भी बड़ी है।

आपको चाहिए कि जो सवाल जनता पूछ रही है और हम यहां से उठा रहे हैं, आप उनका उत्तर दें।

ये अनर्गल बयान सुनने में आ रहे हैं कि ईडी को सोनिया गांधी से, राहुल गांधी से पूछताछ के लिए उनके घर जाना चाहिए।

कांग्रेस के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी संविधान से ऊपर हैं।

लेकिन कोई आरोपी है तो कानून कहता है कि उससे पूछताछ होगी और पूछताछ करने वाली एजेंसी के ऑफिस में ही होगी।

50% से ज्यादा हिस्सेदारी में आपका कंट्रोलिंग स्टेक है।

जब कंट्रोलिंग स्टेक राहुल गांधी और सोनिया गांधी का है, तो ठीकरा एक ऐसे व्यक्ति पर फोड़ा जा रहा है जो आज दुनिया में नहीं है।

ये जो घोटाला हुआ, मनी लॉन्ड्रिंग की गई, ये किसने किया?

ये फैसला किसने लिया था?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गांधी परिवार के करीबी मोतीलाल वोरा के सिर पर पूरा ठीकरा फोड़ा जा रहा है।

ये कहा जा रहा है कि हमें कुछ पता ही नहीं है, जो किया वो मोतीलाल वोरा जी ने किया।

क्या ये सत्य नहीं कि यंग इंडिया में 38 % राहुल गांधी की है और 38 % सोनिया गांधी की हिस्सेदारी है?

जिस कंपनी के पास कोई संपत्ति नहीं है उसे दूसरी कंपनी एक करोड़ रुपये क्यों देती है।

राहुल गांधी की जेब से एक रुपया भी नहीं गया। लेकिन 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति का controlling stake उनका हो गया। ऐसा हमने कभी नहीं देखा, ये कैसे हो गया राहुल गांधी इसका भी जवाब दें।

राहुल गांधी बार बार कहते हैं कि मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से नहीं डरता हूं।

राहुल गांधी जी आपके परिवार का ट्रैक रिकॉर्ड एक भृष्टाचारी परिवार का रहा है।

आपके परिवार के तीन सदस्य सोनिया गांधी, राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा जमानत पर बाहर हैं।

 

You cannot copy content of this page