मंकीपॉक्स के क्या हैं लक्षण ?

Font Size

नई दिल्ली : मंकी पॉक्स  #Monkeypox एक वायरल जूनोटिक संक्रमण है जो संक्रमित जानवरों के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संपर्क में आने से मनुष्यों में फैलता है.

आइए जानते हैं इसके लक्षण और सुरक्षात्मक उपाय :

मंकीपॉक्स के कारण होने वाली जटिलताओं में आँखों में दर्द / धुंधली दृष्टि, सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द, बार-बार बेहोश होना और पेशाब में कमी शामिल हैं.

एकांतवास की अवधि के दौरान रोगी को इनमें से किसी भी लक्षण के प्रकट होने की बारीकी से निगरानी करनी चाहिए .

#Monkeypox के प्रसार को रोकने के लिए सुरक्षात्मक उपाय :

▪️एकांतवास

▪️नाक और मुंह को मास्क से ढकें

▪️त्वचा के घावों को चादर/गाउन से ढकें

▪️दूषित सामग्री के संपर्क से बचें

▪️साबुन/हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करके हाथ की स्वच्छता बनाए रखें

▪️जटिल मामलों में तत्काल चिकित्सकीय मदद ले

You cannot copy content of this page