केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया गुरूग्राम से सोहना ऐलिवेटिड हाईवे सहित 3 नेशनल हाई वे का उदघाटन

Font Size

-केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सीएम मनोहर लाल के साथ गुरूग्राम से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं की राष्ट्र को समर्पित
– मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरे देश में सबसे आगे बढ़ेगा हरियाणा- गडकरी

गुरुग्राम 19 जुलाई। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ हरियाणा में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण किया। हरियाणा में इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार का उल्लेख करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरे देश में सबसे आगे बढ़ेगा हरियाणा।

वे आज गुरूग्राम के सेक्टर-38 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करने के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने आज गुरूग्राम से 3450 करोड़ रूपये की लागत से बनाए गए 3 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण किया जिनमें गुरूग्राम से सोहना तक ऐलिवेटिड हाईवे , एनएच -11 पर रेवाड़ी से अटेली मंडी चार मार्गीय सड़क तथा खेरड़ी मोड़ से भिवानी बाईपास होते हुए हालुवास गांव तक चार लेन परियोजना शामिल थी।

इस मौके पर बोलते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि हरियाणा में लगभग 50 हजार करोड़ रूप्ये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने इन परियोजनाओं का उल्लेख भी किया और बताया कि एक हजार 15 किलोमीटर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे तथा ग्रीन फील्ड कोरिडोर का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि नरीमन प्वाइंट से गुरूग्राम तक 12.5 घंटे में पहुंचना चाहिए। श्री गडकरी ने बताया कि लगभग 1 लाख करोड़ रूप्ये की लागत से दिल्ली -मुंबई एक्सप्रेेस वे का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है और यह एक्सप्रेस वे गुरूग्राम जिला में सोहना से शुरू होता है। उन्होंने कहा कि इस सोहना रोड़ को ऐसा बनाया जाएगा कि भविष्य में भी इस पर यातायात की समस्या नही आएगी।

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया गुरूग्राम से सोहना ऐलिवेटिड हाईवे सहित 3 नेशनल हाई वे का उदघाटन 2उन्होंने कहा कि गुरूग्राम से सोहना रोड़ का उद्घाटन करने का कार्यक्रम गत 11 जुलाई को रखा गया था लेकिन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला के बाहर होने की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा । परंतु यात्रियों की तकलीफ को देखते हुए इस रोड़ को यातायात के लिए खोल दिया गया। श्री गडकरी ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री तथा मंत्री जो भी प्रस्ताव लेकर उनके पास आते हैं , उन को वे मंजूर कर देते हैं। इसके साथ श्री गडकरी ने कहा कि वे अगले 5 साल में पैट्रोल के प्रयोग को वाहनों में समाप्त कर दिया जाए। इसके लिए वे ई-वाहनों को बढ़ावा दे रहे हैं। श्री गडकरी ने बताया कि केन्द्र सरकार 50 हजार ई-बस देने की योजना बना रही है। हरियाणा भी इसी तर्ज पर ई -बस शुरू करे । इससे फायदा ही फायदा होगा क्योंकि ई-बस का 41 रूप्ये 25 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च आता है । लोग एसी बसों में घूमेंगे तो सरकार को फायदा होगा। इससे पैट्रोल व डीजल से होने वाला प्रदूषण कम होगा ।

श्री गडकरी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से कहा कि आप हरियाणा के किसानों को अन्नदाता नही बल्कि उर्जादाता बनाएं। किसान के ट्यूबवैल से पानी निकलेगा और उससे ग्रीन हाईड्रोजन बनेगी, जोकि वाहनों में ईंधन के तौर पर प्रयोग होती है। उन्होंने ये भी कहा कि अपने किसानों से कहें कि वे पराली ना जलाएं क्योंकि पराली से ईंधन बनता है। पराली की 2 हजार रूप्ये प्रति टन की कीमत मिलेगी और उससे बिटूमिन बनेगा जिसे खरीदने के लिए एनएचएआई तैयार है।उन्होंने इथेनॉल के प्रयोग पर भी बल दिया और कहा कि हरियाणा में डीजल व पैट्रोल के पंप के स्थान पर इथेनॉल के पंप लगवाएं और सभी इथेनॉल से गाड़ियां चलाएं। इससे वाहन चालको का आधा पैसा बचेगा और प्रदूषण से भी राहत मिलेगी। श्री गडकरी ने द्वारका एक्सप्रैस वे का भी उल्लेख किया कि इस पर 10 हजार करोड़ रूप्ये खर्च कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रैस वे पर शिवमूर्ति से 2 टनल-टी3 टर्मिनल और वसंत कुंज की तरफ बनाई जाएंगी जिससे गुरूग्राम का ट्रेफिक भी कम होगा।

श्री गडकरी ने कहा कि दिल्ली को ट्रेफिक जाम से मुक्त करने के लिए 60 हजार करोड़ रूप्ये के काम करवाए जा रहे हैं और उसका सबसे ज्यादा फायदा हरियाणा को मिलेगा। उन्होंने दिल्ली-कटरा एक्सप्रैस वे का भी उल्लेख किया।

इससे पहले केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जबसे देश और प्रदेश में हमारी भाजपा की सरकार बनी है तब से इन्फ्रास्ट्रक्चर में काफी सुधार हुआ है। केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी सन 2014 से लगातार इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार में लगे हुए हैं । उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी सड़क निर्माण के कई काम हुए हैं जिससे गुरूग्राम का ही नही हरियाणा का नक्शा बदल गया है । इसके साथ राव इन्द्रजीत सिंह ने गुरूग्राम में आयुध डिपो के प्रतिबंधित क्षेत्र को 900 मीटर से घटाकर 300 मीटर करवाने का भी आग्रह किया।

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी के सामने सड़क नेटवर्क कनेक्टिविटी बेहतर करने के सुझाव रखे। कार्यक्रम को केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह , सांसद धर्मबीर ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में राजस्थान के टोंक से सांसद सुखबीर जौनापुरिया, हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल, सोहना के विधायक संजय सिंह, पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला, गुरुग्राम की मेयर श्रीमती मधु आजाद, भाजपा जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page