प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने मारा छापा , 7 अवैध इकाइयों को नोटिस, 3 इकाइयां सील

Font Size

गुरुग्राम , 28 जून – विशेष पर्यावरण निगरानी कार्य बल ने मंगलवार को 3 टीमों का गठन किया, जिन्होंने छापेमारी करके सात अवैध इकाइयों को कारण बताओ नोटिस जारी किए और तीन इकाइयाँ सील की।
हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी (उत्तरी गुरुग्राम) कुलदीप सिंह के अनुसार गठित की गई टीम में तीन अधिकारी शामिल थे ।

  1. अपर्णेश कुमार, वैज्ञानिक बी हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, गुरुग्राम क्षेत्र (उत्तर) विशेष पर्यावरण निगरानी कार्य बल के सदस्यों के साथ
  2. प्रवीण कुमार, सहायक पर्यावरण अभियंता, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, गुरुग्राम क्षेत्र (उत्तर) विशेष पर्यावरण निगरानी कार्य बल के सदस्यों के साथ
  3. आकांक्षा तंवर, सहायक पर्यावरण अभियंता, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, गुरुग्राम क्षेत्र (उत्तर) विशेष पर्यावरण निगरानी कार्य बल के सदस्यों के साथ

उन्होंने बताया कि इन टीमों ने गुरुग्राम के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया और इस दौरान सात अवैध इकाइयां चलती पाई गई, जिन्हें 7 दिन का कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस जारी की गई इकाइयों में —

  1. मेसर्स ग्लोबल इलेक्ट्रोप्लेटिंग केमिकल, बसई, गुरुग्राम
  2. श्री हेमराज द्वारा संचालित इकाई , धनवापुर रोड, गुरुग्राम ।
  3. मेसर्स माँ वैष्णो देवी हीट ट्रीटमेंट, डी-3, धनवापुर फाटक, गुरुग्राम
  4. मेसर्स दुर्गा इंटरप्राइजेज, धनकोट गुरुग्राम
  5. मेसर्स गुरूजी वाशिंग, धनकोट गुरुग्राम
  6. मेसर्स जय मोहन इंडस्ट्री, धनकोट गुरुग्राम

इसके अलावा, मंगलवार को तीन इकाइयों को सील/बंद भी किया गया जिनमेँ निम्न इकाइयाँ शामिल राही—

  1. मेसर्स सिंह इंटरप्राइजेज, बसई, गुरुग्राम
  2. अशोक कुमार द्वारा संचालित लीड इकाई, दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र, गुरुग्राम
    एक इकाई नष्ट मिली :- मेसर्स श्री बालाजी इंडस्ट्री, बसई, गुरुग्राम
    एक यूनिट को फिर से सील कर दिया गया है
    मेसर्स रिहान फैशन वाश एंड गारमेंट्स गली न. 1 बसई गुरुग्राम

You cannot copy content of this page