भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाइजेशन ने गांव बारोटा में किया प्रजापति सम्मान समारोह का आयोजन : नगर परिषद् नूंह वार्ड 7 से निर्वाचित पार्षद समय चन्द का किया जोरदार स्वागत

Font Size

-नवनियुक्त पार्षद समय चंद प्रजापति ने 10वीं में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट मोहित प्रजापति और प्रीति को किया सम्मानित 

– प्रजापति समाज से हरियाणा में 11 वार्ड पार्षद और एक चेयरमैन विजयी होने से समाज है उत्साहित 

-पार्षद ने दिया समाज के विकास के लिए सदैव समर्पित रहने का आश्वासन

नूंह। भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाइजेशन (बीपीएचओ) द्वारा गांव बारोटा, जिला नूंह में प्रजापति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के सैकड़ों कार्यकर्ता और प्रजापति समाज के प्रबुद्ध जन, सामाजिक कार्यकर्ता महिला पुरुषों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में नगर परिषद् नूंह के वार्ड 7 से नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद समय चन्द को गांव बारोटा निवासियों ने सम्मानित किया . बलवान सिंह प्रजापति, मनीराम प्रजापति, नरेश प्रजापति, राजबीर प्रजापति, सतबीर प्रजापति, किशन प्रजापति, तेजपाल प्रजापति, नानकचंद प्रजापति, मांगेराम प्रजापति, धर्मबीर प्रजापति ने पगड़ी पहनाकर जबकि राजेश, विजय, ईश्वर, प्रवीण, सुरेश, जसवंत, बिजेन्द्र, रवि कुमार, रवि, जयपाल, कल्लू, कृष्ण कुमार होशियार सिंह युवाओं ने फूलमाला पहनाकर उनका सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नगर परिषद एवं चेयरमैन के चुनाव हुए हैं जिसमें प्रजापति समाज से हरियाणा में 11 वार्ड पार्षद और एक चेयरमैन विजयी हुए हैं।

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा समर्थित नवनियुक्त पार्षद वार्ड नंबर 7 नूंह एवं पूर्व जिला अध्यक्ष बीपीएचओ समय चंद प्रजापति रहे। समारोह में मुख्यअतिथि ने दसवीं में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले मोहित प्रजापति पुत्र होशियार सिंह व प्रीति पुत्री अनिल कुमार प्रजापति बारोटा को गिफ्ट देकर उनका उत्साह वर्धन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि समय चन्द ने कहा कि प्रजापति समाज के ये होनहार बच्चे एक दिन आगे जाकर प्रजापति समाज व गांव का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि गांव बारोटा के प्रजापति समाज ने मेरा मान-सम्मान किया. मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं और समाज को मेरी जब कभी भी जरूरत होगी समाज के लिए सबसे आगे खड़ा रहूँगा तथा समाज हित में कार्य करता रहूँगा।

इस मौके पर बीपीएचओ नूंह जिला अध्यक्ष राजकुमार खेड़ा खलीलपुर ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समय जी ने पार्षद की लड़ाई जीत ली है। अब समाज की जिम्मेदारी है कि समय चंद जी को वाइस चेयरमैन के लिए मनोनीत कराने में सहयोग करें ताकि समाज का भला हो सके।

गाँव बरोटा में आयोजित प्रजापति सम्मान समारोह में नवीन कुमार हेडकांस्टेबल सोहना थाना, महेश कुमार जकोपुर पूर्व जिलाअध्यक्ष बीपीएचओ, ओमप्रकाश प्रजापति नंूह, रणजीत गोला प्रदेश उपाध्यक्ष बीपीएचओ, राजकुमार प्रजापति जिला अध्यक्ष नूंह, देवी राम प्रजापति, हंसराज प्रजापति, डॉ. ज्ञानचंद प्रजापति नाई नंगला, राजेंद्र सिंह नारायण प्रजापति, धर्मेंद्र प्रजापति, होराम प्रजापति जिलाध्यक्ष पलवल, मनजीत मास्टर जी, ओम करण प्रजापति राष्ट्रीय सचिव, जय लाल प्रजापति बीपीएचओ, हीरालाल प्रजापति, पूरन सिंह प्रजापति, कन्हैया लाल गोला आल्दूका भट्टे जिला उपाध्यक्ष बीपीएचओ, रोहताश प्रजापति, हरिराम प्रजापति, पवन कुमार, रणवीर, सागर, संजय प्रजापति मीडिया प्रभारी प्रजापति धर्मशाला पलवल, डॉ. घनश्याम, पिंटू, मामचंद प्रजापति उपाध्यक्ष प्रजापति एकता मंच पलवल, नवीन अग्रवाल सोहना नाईजीरिया निवासी, राम अवतार प्रजापति, राजेन्द्र प्रजापति रामपुर पूर्व शिक्षा प्रकोष्ठ, होशियार सिंह प्रजापति राष्ट्रीय संस्थापक सदस्य बीपीएचओ ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन गोविन्द राम प्रजापति डीपीएम नूंह द्वारा किया गया और बलवान प्रजापति नम्बरदार बारोटा द्वारा आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

You cannot copy content of this page