अग्निपथ योजना के विरोध में देश के कई राज्यों में युवाओं ने ट्रेन में आग लगा दी : बिहार, यूपी और तेलांगना में उग्र हुए युवा

Font Size

-हरियाणा सरकार ने बलभगढ़ सब डिविजन में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद करने का ऐलान किया 

-केंद्र सरकार का युवाओं को समझाने का प्रयास नाकाम साबित 

-भर्ती की अधिकतम आयु सीमा अब 21 साल की बजाय 23 साल करने की घोषणा 

नई दिल्ली /पटना /लखनऊ :  सेना के तीनों अंगों में नई भर्ती योजना अग्निपथ को लेकर देश में युवाओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी सुबह से ही बिहार, यूपी व तेलंगा सहित कई राज्यों में आक्रोशित युवा सड़क और रेल ट्रैक पर उतर आए . युवाओं का उग्र प्रदर्शन शुरू हो गया और बिहार यूपी और तेलंगाना में छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया.  बिहार के समस्तीपुर में आज सुबह जम्मू तवी गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी जिससे ट्रेन की दो बोगियां जलकर खाक हो गई . उत्तर प्रदेश के बलिया में युवाओं की उग्र भीड़ ने जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया और कई ट्रेनों में तोड़फोड़ को अंजाम दिया। दक्षिण भारतीय राज्य तेलांगना में भी युवाओं ने ट्रेन में आग लगा दी.

अग्निपथ योजना के विरोध में देश के कई राज्यों में युवाओं ने ट्रेन में आग लगा दी : बिहार, यूपी और तेलांगना में उग्र हुए युवा 2
हालांकि केंद्र सरकार ने सेना में जाने का सपना पाले युवाओं का आक्रोश कम करने की दृष्टि से अग्निपथ भर्ती योजना में बड़ा संशोधन का ऐलान किया है. रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अग्निपथ योजना के तहत होने वाली भर्ती की अधिकतम आयु सीमा अब 21 साल की बजाय 23 साल होगी. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर युवाओं को आश्वस्त करने की कोशिश की है लेकिन बिहार सहित कई राज्यों के युवा केंद्र सरकार की इन घोषणाओं से आश्वस्त नहीं हुए हैं।

 

युवाओं को अपना भविष्य 4 साल बाद सेना से बाहर होने के बाद अधर में लटका हुआ नजर आ रहा है. बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन पर धुलाई के लिए खड़ी एक ट्रेन में युवकों ने आग लगा दी जिससे इसकी एक बोगी जलकर राख हो गई।अग्निपथ योजना के विरोध में देश के कई राज्यों में युवाओं ने ट्रेन में आग लगा दी : बिहार, यूपी और तेलांगना में उग्र हुए युवा 3

अग्निपथ योजना के खिलाफ भड़के युवा शुक्रवार को जिला मुख्यालय के वीर लोरिक स्टेडियम में एकत्रित हुए और अचानक  बलिया रेलवे स्टेशन पहुंच गए. रेलवे स्टेशन पर लाठियों से लैस युवाओं ने जमकर बवाल मचाया। प्रदर्शन कर रहे युवा भारत माता की जय हो, अग्निपथ वापस लो का नारा लगा रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने बलिया वाराणसी मेमू व बलिया शाहगंज ट्रेन में तोड़फोड़ की. स्थानीय पुलिस का कहना है कि प्लेटफार्म की दुकानों व निजी बसों को भी युवाओं ने निशाना बनाया. जबकि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के माल गोदाम रोड पर भी जमकर पथराव किया .पुलिस को प्रदर्शन कर रहे युवाओं की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा।

अग्निपथ योजना के विरोध में देश के कई राज्यों में युवाओं ने ट्रेन में आग लगा दी : बिहार, यूपी और तेलांगना में उग्र हुए युवा 4

बिहार के समस्तीपुर में आज सुबह जम्मू तवी गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी. ट्रेन की दो बोगियां जलकर खाक हो गई. यह घटना हाजीपुर बरौनी रेल खंड के मोहिउद्दीन नगर स्टेशन के आसपास की है. बिहार के दूसरे जिले दरभंगा से भी प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं. दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी. ट्रेन की चार बोगी जलकर खाक हो गई। युवाओं का गुस्सा बिहार की उपमुख्यमंत्री रेनू देवी पर भी फूटा. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के घर पर तोड़फोड़ की. राज्य में युवाओं का आक्रोश उफान पर है और केंद्र सरकार की ओर से लगातार आश्वस्त करने वाले बयानों का उन पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित सभी कैबिनेट मंत्रियों की ओर से लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट कर युवाओं को समझाने की कोशिश की जा रही है लेकिन अब तक बेअसर साबित हो रहा है।अग्निपथ योजना के विरोध में देश के कई राज्यों में युवाओं ने ट्रेन में आग लगा दी : बिहार, यूपी और तेलांगना में उग्र हुए युवा 5

 

युवाओं का कहना है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने वैन रैंक पेंशन के नाम पर वोट माँगा था और आज हमें नो रैंक नो पेंशन देकर बेरोजगारी की आग में धकेल दिया है. उन्हें नहीं चाहिए यह सेना कि भर्ती कि नई योजना. इसे वापस लेने कि मांग कर रहे हैं .

बताया जाता है कि बिहार में नेशनल हाईवे 737 सुप्रिया रोड में भी भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास पर पथराव किया. पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को बल प्रयोग करते हुए खदेड़ दिया.  प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आंदोलन कर रहे युवा उनके आवास में जबरन घुसना चाह रहे थे और घर का ताला तोड़ने की कोशिश की।

अग्निपथ योजना के विरोध में देश के कई राज्यों में युवाओं ने ट्रेन में आग लगा दी : बिहार, यूपी और तेलांगना में उग्र हुए युवा 6दूसरी तरफ हरियाणा में भी गुरुवार को हुए उग्र प्रदर्शन के बाद प्रदेश सरकार ने फरीदाबाद के बल्लभगढ़ सब डिविजन में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.  राज्य के पलवल, होडल ,रेवाड़ी और फरीदाबाद में युवाओं ने यातायात जाम कर रोष प्रदर्शन किया था . पुलिस के साथ भी झड़प हुई थी. जिसमें कई पुलिसवाले और आंदोलन कर रहे युवा भी घायल हो गए थे. राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि अगले 24 घंटे तक बल्लभगढ़ सब डिवीजन में इंटरनेट सुविधा बंद रहेगी।

आंदोलन की आग अब दक्षिण भारत में भी देखने को मिलने लगी है. आज तेलंगाना में भी सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने कुछ ट्रेनों की बोगियों को जला दिया और रेल यात्रियों पर पथराव किया. यह आंदोलन अब हिंसक रूप लेने लगा है. इस मामले को लेकर तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने कहा है कि युवाओं का यह आंदोलन देश में बेरोजगारी की समस्या को दर्शाता है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन देश में बेरोजगारी के भीषण संकट को दर्शाता है।अग्निपथ योजना के विरोध में देश के कई राज्यों में युवाओं ने ट्रेन में आग लगा दी : बिहार, यूपी और तेलांगना में उग्र हुए युवा 7

अग्नीपथ योजना को लेकर पश्चिम बंगाल में भी युवाओं ने प्रदर्शन किया. बताया जाता है कि राज्य के हावड़ा ब्रिज पर युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया जहां पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की।

You cannot copy content of this page