-19 जून को बूथ पर व अंतिम दो दिनों में घर घर जाकर पिलाई जाएगी पोलियो रोधी खुराक
गुरुग्राम, 16 जून। जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला में रविवार 19 जून से तीन दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू हो रहा है। अभियान को सफल बनाने के लिए जिला में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त तीन दिवसीय अभियान के तहत जिला में 0 से 5 वर्ष तक की आयु के तीन लाख 59 हजार 648 बच्चों को पोलियो रोधी दवा की खुराक दी जाएगी।
डीसी श्री यादव ने पल्स पोलियो अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों की विस्तृत
जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शून्य से 5 वर्ष तक के तीन लाख 59 हजार 648 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 1577 बूथ बनाए गये हैं, 40 ट्रांजिट टीम, 161 मोबाइल टीम, 294 सुपरवाइजर और 6172 वैक्सीनेशन करने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
विभाग की तरफ से स्वास्थ्य केंद्रों के आसपास 501 संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है, जहां पर स्वास्थ्य विभाग का विशेष फोकस रहेगा। इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो रोधी दवा की खुराक पिलाने का काम करेंगे। इसके साथ ही जिला के विभिन्न चौक-चौराहों व बाजारों आदि जगहों पर प्रशिक्षित टीका कर्मियों द्वारा वहां से गुजरने वाले सभी लक्षित बच्चों को पोलियो रोधी दवा की खुराक पिलायी जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को वर्ष 2014 में पोलियो मुक्त देश घोषित किया था। ऐसे में हम सभी की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम पूरी लगन व प्रतिबद्धता के साथ इस अभियान में अपना शत प्रतिशत योगदान दें। उन्होंने बताया कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले प्रवासी कामगारों के बच्चों के लिए स्वास्थ्य विभाग को विशेष निर्देश दिए गए हैं।
-19 जून को बूथ पर व बाकी 2 दिन घर घर जाकर पिलाई जाएगी खुराक
सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने तीन दिवसीय अभियान की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के पहले दिन सभी 1577 बूथों पर व अभियान के अंतिम दो दिनों में घर घर जाकर पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी। उन्होनें बताया कि उपरोक्त 1577 बूथों में निजी अस्पतालों के वह 152 बूथ भी शामिल है जहां अभियान को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं।
उपायुक्त श्री यादव ने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी उपरोक्त अभियान में शामिल होकर शून्य से पांच वर्ष की आयु के अपने व अपने परिचितों के बच्चों को पोलियो रोधी दवा की ड्रॉप्स जरूर पिलवायें।