Font Size
- पत्र के माध्यम से पार्टी अध्यक्षों को सौंपे चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवारों के नाम
चंडीगढ़, 29 मई। अग्रवाल वैश्य समाज निकाय चुनाव में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से वैश्य समाज के प्रतिनिधियों को टिकट देने की मांग की है। ये जानकारी देते हुए समाज की चुनाव समन्वय समिति के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस, भाजपा और आप जैसे प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रदेश अध्यक्षों को पत्र लिखकर मजबूत दावेदारी पेश कर रहे वैश्यजनों को सूचीबद्ध कर टिकट देने की मांग की गई है।- भाजपा की टिकट पर प्रधान/चेयरमैन का चुनाव लडऩे के इच्छुक वैश्य समाज के मजबूत दावेदारों की सूची बताते हुए उन्होंने कहा कि दादरी से बलराम गुप्ता, हांसी से धर्मबीर रतेरिया, झज्जर से मनीष बंसल, कैथल से सुरभि गर्ग, नूहं से कमल गोयल, गोहाना से विनोद जैन, डबवाली से संदीप सिंघल, नारायणगढ़ से मोनिका अग्रवाल, सफीदों से अरूणा जैन, पिहोवा से अशोक सिंगला, महेन्द्रगढ़ से रामजीवन मित्तल, घरौंडा से हैपीलक गुप्ता, नारनौल से महेश गुप्ता, नरवाना से कनिका गुप्ता, शाहबाद से तिलकराज अग्रवाल, होडल से जगमोहन गोयल, टोहाना से नरेश बंसल, निसिंग से चमनलाल गोयल, समालखां से अशोक कुच्छल, फिरोजपुर झिरका से अनिल गोयल, ईस्माइलाबाद चिरंजीव गर्ग, पुन्हाना से बलराज सिंगला के नाम भाजपा हाईकमान को सौंपे गए है।
- इसी कड़ी में कांग्रेस हाईकमान को भिवानी से मीनू अग्रवाल, जींद से पुष्पा गोयल, बहादुरगढ़ से मोनिका गर्ग, कैथल से ज्योति मित्तल, नूहं से विष्णु कुमार, डबवाली से विनोद बंसल, नरवाना से संतोष गर्ग, कालका से विजय बंसल, टोहाना से अनिल गोयल, लाडवा से शालू बंसल, सढ़ौरा से अंकित अग्रवाल तथा आम आदमी पार्टी के समक्ष जींद से डॉ. रजनीश जैन, कैथल से नीलम गुप्ता, गोहाना से शिवम गोयल, डबवाली से जीवन बंसल, सफीदों से संतोष बंसल, पिहोवा से अरूण गुप्ता, महेन्द्रगढ़ से भूपेन्द्र कुमार, नरवाना से अनीता गोयल, होडल से संजय मित्तल, टोहाना से पंकज बंसल व समालखां से निधि मित्तल के नाम सौंपे गए है।
प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि उपरोक्त सभी उम्मीदवार शिक्षित, कर्मठ एवं समाजसेवी छवि के योग्य उम्मीदवार है। अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के मार्गदर्शन में चुनाव समन्वय समिति द्वारा गहन चिंतन एवं विचार-विमर्श के बाद भी उपरोक्त नामों को टिकटों की मांग के लिए सूचीबद्ध किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधान/चेयरमैन पद के साथ-साथ पार्षद पद का चुनाव लडऩे वाले सभी वैश्यजनों को अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार से लेकर समाज के सौ प्रतिशत मतदान तक को सुनिश्चित करने के लिए जिलास्तर पर पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां भी कर दी गई है जो अपने-अपने क्षेत्रों में टीम बनाकर सारी जिम्मेदारियों के साथ काम करेगी।