दिल्ली में भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

Font Size

नई दिल्ली।  दिल्ली में भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने उनके खिलाफ दर्ज साइबर क्राइम के एक मामले में पश्चिमी दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले पर मौन है. पंजाब पुलिस ने कहा है कि उन्हें भड़काऊ बयान जारी करने के आरोप में दर्ज मुक़दमे का जवाब देने के लिए 5 बार नोटिस जारी किया गया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद कार्रवाई की गई.

पंजाब पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153-ए (दो समुदायों के बीच तनाव पैदा करना) 505 (अफवाहें फैलाना) और 506 (धमकी देना) के तहत  दर्ज  मामले  में भाजपा नेता को गिरफ्तार किया गया है.

बताया जाता है कि इससे पहले भी, पंजाब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी आई थी, लेकिन बग्गा घर पर नहीं मिले थे.  अब पंजाब पुलिस उन्हें मोहाली ले जा रही है .

उनकी गिरफ्तारी पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने पंजाब पुलिस की आलोचना की है । पार्टी के एक अन्य नेता नवीन जिंदल ने भी आम आदमी पार्टी पर पुलिस का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है जबकि प्रवीण शंकर कपूर ने इसे ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ करार दिया है ।

You cannot copy content of this page