प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्लिन में जर्मन चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ से मुलाकात की

Font Size

नई दिल्ली /बर्लिन :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  @narendramodi  ने बर्लिन में जर्मन चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ से मुलाकात की. इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी को बर्लिन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बर्लिन में प्रधानमंत्री का  संघीय चांसलर में औपचारिक स्वागत किया गया . 

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जर्मनी के संघीय गणराज्य के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ द्विपक्षीय बैठक की। । यह बैठक भारत और जर्मनी के बीच द्विवार्षिक अंतर सरकारी परामर्श (आईजीसी) के छठे दौर से पहले आयोजित की गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्लिन में जर्मन चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ से मुलाकात की 2प्रधान मंत्री को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और संघीय चांसलर में चांसलर स्कोल्ज़ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने आमने-सामने के प्रारूप में मुलाकात की जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई।

चर्चाओं में समग्र रणनीतिक साझेदारी के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक विकास के तहत द्विपक्षीय सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों को शामिल किया गया।

You cannot copy content of this page