विनय क्वात्रा बने भारत के नए विदेश सचिव

Font Size

नई दिल्ली :  वरिष्ठ राजनयिक विनय क्वात्रा ने आज देश के नए विदेश सचिव का पदभार ग्रहण क्र लिया। 1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा  अधिकारी ने हर्षवर्धन श्रृंगला का स्थान लिया है. श्री श्रृंगला शनिवार को सेवानिवृत्त  हो गए . इससे पहले श्री क्वात्रा नेपाल में भारत के राजदूत थे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने रविवार को ट्वीट  कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा है कि “विनय क्वात्रा ने आज सुबह विदेश सचिव का पदभार ग्रहण किया। एमईए विदेश सचिव क्वात्रा के आगे एक प्रोडक्टिव और सफल कार्यकाल की कामना करता है।”

एक अनुभवी राजनयिक के रूप में क्वात्रा को भारत के पड़ोस के साथ-साथ अमेरिका, चीन और यूरोप से डील करने में महारत हासिल है।

You cannot copy content of this page