सेवोकॉन का पहला सत्र हरियाणा अपार्टमेंट ओनरशिप एक्ट 1983 के बारे में होगा

Font Size

-गुरूग्राम में शुक्रवार को होगा सेवोकॉन का आयोजन

-आरडब्ल्यूए सोसायटियों को उनके अधिकारों व कर्त्तव्यों के बारे में किया जाएगा जागरूक

– अलग-अलग सत्रों में चलेगा सेवोकॉन कार्यक्रम, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे शिरकत

गुरूग्राम, 28 अप्रैल । गुरूग्राम में सेवोकॉन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। एक दिवसीय इस कार्यक्रम में रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों को उनके रजिस्टेªशन सहित अधिकारों व कर्तव्यों को लेकर जागरूक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल शिरकत करने पहुंचेगे। अलग- अलग सत्रों में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में आरडब्लयूए से जुड़े मुद्दों पर विभिन्न सत्रों में विचार विमर्श होगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए हरेरा गुरूग्राम के चेयरमेन डा. के के खण्डेलवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम को सेमीनार एवं वर्कशॉप एवं कांफ्रेंस अर्थात् सेवोकॉन का नाम दिया गया है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र प्रातः 10 बजे शुरू होगा। उद्घाटन सत्र में हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव संजीव कौशल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे जबकि मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी एस ढेसी की अध्यक्षता होगी। इस दौरान आरडब्ल्यूए की भूमिका और स्थानीय स्वशासन विषय पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

उद्घाटन सत्र के बाद पहला सत्र हरियाणा अपार्टमेंट ओनरशिप एक्ट 1983 के बारे में होगा। इस दौरान आरडब्ल्यूए सदस्यों को एक्ट में वर्णित कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस सेशन के मोडरेटर सीटीपी हरियाणा पी पी सिंह होंगे जबकि अध्यक्षता हरेरा पंचकूला के चेयरमेन राजन गुप्ता तथा सह- अध्यक्षता टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेन्द्र सिंह की होगी। इस सेशन में एक्ट के कानूनी प्रावधानों की व्याख्या सीनियर एडीशनल एडवोकेट जनरल हरियाणा आलोक सांगवान द्वारा की जाएगी। इस सत्र में उपरोक्त वर्णित एक्ट में फलैट तथा फलोर स्पेस मालिकों की एसोसिएशन के गठन को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, आरडब्ल्यूए सदस्यों द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों, अफोर्डेबल होम बायर्स तथा लो-कोस्ट हाउसिंग बायर्स को लेकर भी विचार विमर्श किया जाएगा।

इसी प्रकार, दूसरा सत्र हरियाणा रजिस्टेªशन एण्ड रेगुलेशन ऑफ सोसायटीज एक्ट-2012 के तहत अलाटियों तथा आरडब्ल्यूए की एसोसिएशन के रजिस्ट्रेशन पर रखा गया है। इस सत्र की अध्यक्षता सेवानिवृत आईएएस अधिकारी  युद्धवीर सिंह मलिक तथा सह-अध्यक्षता उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव विजयेन्द्र कुमार द्वारा की जाएगी। इसके अलावा, आरडब्ल्यूए सदस्यों द्वारा इस विषय मंे उठाए गए मुद्दों को भी इस सत्र में रखा जाएगा।

तीसरा सत्र, प्रोमोटर के आरडब्ल्यूए तथा अलॉटियों की एसोसिएशन के प्रति दायित्वों के प्रति जागरूक करने से संबंधित होगा। इस सत्र की अध्यक्षता हरेरा पंचकुला के चेयरमेन राजन गुप्ता तथा सह अध्यक्षता टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह द्वारा की जाएगी। चौथा सत्र आरडब्ल्यूए के सदस्यों के सामान्य मुद्दों तथा अन्य चुनौतियों से संबंधित होगा जिसकी अध्यक्षता बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रणब किशोर दास तथा सह-अध्यक्षता शहरी स्थानीय निकाय हरियाणा के प्रधान सचिव अरूण गुप्ता तथा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव विजयेन्द्र कुमार द्वारा की जाएगी। समापन सत्र में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भाग लेंगे जिसमें उनके सामने सभी सत्रों में होने वाली चर्चा से निकले निष्कर्ष रखे जाएंगे और उन पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री लेंगे।

You cannot copy content of this page