अग्रवाल वैश्य समाज का प्रशिक्षण शिविर व अधिवेशन 23 व 24 अप्रैल को हरिद्वार में

Font Size

चरखी दादरी : अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की अध्यक्षता में 23 व 24 अप्रैल को अग्रवाल सेवा सदन ,निष्काम सेवा ट्रस्ट हरिद्वार में दो दिवसीय युवा परीक्षण व अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। अग्रवाल वैश्य समाज चरखी दादरी जिलाध्यक्ष बलराम गुप्ता ने बताया कि प्रथम दिवस 23 अप्रैल को युवाओं व छात्रों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। चरखी दादरी से युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव रवि बधवानिया व युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शुभम गोयल की अगुवाई में 11 सदस्य युवा मंडल चरखी दादरी से रवाना हो गया है।


द्वितीय दिवस 24 अप्रैल को खुला अधिवेशन होगा । अधिवेशन में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि एवं प्रसिद्ध व्यापारी गेल्फ पेट्रोकेम के चेयरमैन अशोक मंगालीवाला, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक बालकिशन अग्रवाल, नव चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सोमानी, भाजपा पर्यावरण प्रकोष्ठ के हरियाणा प्रदेश संयोजक व गुरुग्राम के प्रसिद्ध समाजसेवी नवीन गोयल बतौर विशिष्ट अतिथि पधार रहे हैं।

अग्रवाल वैश्य समाज का प्रशिक्षण शिविर व अधिवेशन 23 व 24 अप्रैल को हरिद्वार में 2

अधिवेशन में राजनीति में समाज की भागीदारी बढ़ाने ,व्यापारियों पर हो रही लूटपाट व फिरोती की बढ़ती घटनाओं के बारे, हरियाणा प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने तथा संगठन के विस्तार व भविष्य की योजनाओं के बारे में विचार किया जाएगा। अधिवेशन पश्चात 24 अप्रैल सांय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है ।

कवि सम्मेलन में जाने-माने राष्ट्रीय कवि राजेश चेतन, डॉ रसिक गुप्ता राजेश अग्रवाल, संदीप शजर अपनी काव्य प्रस्तुति देंगे। गुप्ता ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज चरखी दादरी मुख्य प्रकोष्ठ से श्रवण गुप्ता व निरंजन सिंगला की अगुवाई में अधिवेशन में उपस्थिति देने के लिए अग्रवाल समाज प्रतिनिधिमंडल रवाना होगा । उन्होंने सभी बंधुओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में हरिद्वार अधिवेशन में पहुंचने के लिए आह्वान किया।

You cannot copy content of this page