एक्शन मोड में गृह मंत्री अनिल विज, दो मामलों की जांच डीजीपी को एवं सात मामलों में एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए

Font Size

गृह मंत्री ने छह अलग-अलग जिलों के एसपी को फरियादियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए 

फरियादी से बोले मंत्री विज ‘जिसका कोई नहीं, अनिल विज उसके साथ, मामले में कार्रवाई होगी’

चंडीगढ़, 16 अप्रैल :  हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आज एक्शन मोड में नजर आए और अम्बाला में प्रदेशभर से आए एक हजार से ज्यादा लोगों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उन्होंने दो मामलों की जांच डीजीपी को करने के निर्देश दिए।

इसी तरह फरियादियों की शिकायत पर सात मामलों में एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए वहीं, छह अलग-अलग जिलों के एसपी को मामले दर्ज कर कार्रवाई करने को कहा। दो अलग-अलग मामलों में एडीजीपी रैंक के अधिकारियों को एसआईटी गठित कर मामले की जांच करने के निर्देश दिए। गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष व्यक्ति अपनी फरियाद देते हुए रोया तो श्री विज बोले कि ‘जिसका कोई नहीं अनिल विज उसके साथ है, मामले में कार्रवाई होगी’। शनिवार को प्रदेशभर से अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं को गृह मंत्री के समक्ष रखा जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

गृह मंत्री के निर्देश, इन मामलों में डीजीपी को सौंपी जांच

एक्शन मोड में गृह मंत्री अनिल विज, दो मामलों की जांच डीजीपी को एवं सात मामलों में एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए 2सिरसा निवासी फरियादी ने गृह मंत्री अनिल विज को अपनी फरियाद देते हुए कहा कि उसने दो गाड़ियां के लिए 20 लाख के लेनदेन मामले में उसके खिलाफ झूठा मुकद्दमा दर्ज किया गया है और इस मामले में उसे गलत फंसाया जा रहा है। गृह मंत्री ने मामले में डीजीपी हरियाणा को जांच के निर्देश दिए।

इसी तरह, अम्बाला शहर निवासी महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर मारपीट, धमकी देने व अन्य आरोप लगाए। उसका आरोप था कि उसका जेठ पुलिस में तैनात है जोकि पद का फायदा उठाते हुए कार्रवाई नहीं होने दे रहा। मामले में गृह मंत्री ने डीजीपी को जांच के निर्देश दिए।

गृह मंत्री अनिल विज ने इन मामलों में एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए

हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब की निवासी ने गृह मंत्री को फरियाद देते हुए बताया कि उनकी मां ने अपने सौतेले पुत्र एवं उसकी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर की थी, इस मामले में पानीपत थाने में केस दर्ज कराया गया था, मगर मामले में कार्रवाई नहीं हुई। उलटा उनपर झूठे केस दर्ज करवाए गए। गृह मंत्री अनिल विज ने मामले में एडीजीपी को एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए। इसी तरह कुरुक्षेत्र निवासी ने बेटे की आत्महत्या मामले में कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए, इस पर गृह मंत्री ने एसपी को एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए।

हिसार से जिला परियोजना संयोजक व अन्य ने महिला वार्डन द्वारा लगाए आरोपों को झूठा बताते हुए मामले में पुन: जांच की मांग की। गृह मंत्री अनिल विज ने मामले में एसपी हिसार को एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए। अम्बाला छावनी निवासी कुशल बंसल ने उस पर दर्ज मामले में महिला एसआई व अन्य द्वारा 50 हजार रुपए लेने की शिकायत दी, गृह मंत्री ने मामले में एडीजीपी को एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए। अनाज मंडी अम्बाला निवासी ने शिकायत में बताया कि उसके साथ जमीनी धोखाधड़ी हुई और मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई अब तक नहीं की गई। गृह मंत्री ने मामले में आईजी अम्बाला के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए। इसके अलावा पलवल निवासी ने उसके साथ 30 लाख की ठगी मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की, इस मामले में भी गृह मंत्री ने आईजी के नेतृत्व में अलग जिले की एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए।

सिरसा से पैदल गृह मंत्री विज के दरबार पहुंचा फरियादी, हत्या मामले में एसआईटी गठित

सिरसा जिले के गांव गोदिका से बुजुर्ग भवानी राम व उनके बेटे ओम ठकराल पैदल चलते हुए शनिवार गृह मंत्री के निवास पर अपनी फरियाद देने पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह तीन दिनों से पैदल चल यहां पहुंचे हैं। भवानी ने रोते हुए गृह मंत्री अनिल को बताया कि उसके बेटे की हत्या मामले में सिरसा पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा। उन्होंने बताया आरोपी उनको मारने की धमकियां भी दे रहे हैं। गृह मंत्री विज ने इस मामले में हिसार आईजी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए।

इन मामलों में अलग-अलग जिलों के एसपी को केस दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश

पानीपत निवासी ने आढ़ती द्वारा किसानों किसानों के पैसे हड़पने की शिकायत दी, कुरुक्षेत्र निवासी ने नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठन की शिकायत दी, इसराना जिला पानीपत निवासी द्वारा खेती की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत, कुरुक्षेत्र निवासी ने मारपीट व अन्य मामले में कार्रवाई नहीं होने के बारे में, कैथल निवासी ने कबूतरबाजी मामले में कार्रवाई नहीं होने के बारे में शिकायत दी जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने संबंधित जिलों के एसपी को मामले दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसी तरह, गृह मंत्री अनिल विज ने सैकड़ों अन्य समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

अब हर शनिवार जनता दरबार में गृह मंत्री सुनेंगे प्रदेश के लोगों की समस्याएं

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज अब हर शनिवार को अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रदेश की जनता की समस्याओं को सुनेंगे। अब तक वह रोजाना अपने आवास पर जनसमस्याओं को सुन रहे थे।

प्रदेश के निवासी अब हर शनिवार गृह मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रख सकते हैं। वहीं, गृह मंत्री के विधानसभा क्षेत्र अम्बाला छावनी के निवासी किसी भी दिन उनसे मुलाकात कर अपनी समस्याएं रख सकते हैं।

You cannot copy content of this page