जुरहरा, भरतपुर रेखचन्द्र भारद्वाज: श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शनिवार को जुरहरा कस्बे के प्राचीन चमत्कारी श्री इंद्रकुटी हनुमान मंदिर पर पूजा-अर्चना व विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया साथ ही कस्बे में बैंड-बाजों व करीब दर्जनभर धार्मिक झांकियों के सहित भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
कस्बे के श्री इंद्रकुटी हनुमान मंदिर से आरंभ हुई शोभायात्रा कस्बे के बस स्टैंड, मैन बाजार एवं विभिन्न गली-मौहल्लों से होती हुई वापस श्री इंद्रकुटी मंदिर पहुंची। शोभायात्रा का कस्बे में कई स्थानों पर कस्बेवासियों व विभिन्न समाजों की ओर से अपने प्रतिष्ठानों के सामने स्वागत किया गया। शोभायात्रा में शामिल भगवान शिव की झांकी में भगवान शिव के स्वरुप के गले में लिपटे हुए असली सांप आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहे।
इससे पूर्व कस्बे के इंद्रकुटी मंदिर पर हुए धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा कस्बे के श्री पंचमुखी हनुमान जी मन्दिर पर भी रामायण पाठ के साथ विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए गए तथा मन्दिर परिसर में भण्डारा प्रसादी का वितरण किया गया। पंचमुखी मन्दिर के महंत कन्हैया पाराशर ने बताया कि श्री हनुमान जी महाराज के जन्म उत्सव के अवसर पर मंदिर पर आयोजित हुए धार्मिक कार्यक्रम व भंडारा प्रसादी में काफी संख्या में लोगों ने भाग लेकर पंचमुखी हनुमान जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। गौरतलब है कि कस्बे में काफी ज्यादा तादात में मेलों व शोभायात्राओं का आयोजन समय-समय पर किया जाता है जो क्षेत्र में सांप्रदायिक एकता की मिसाल हैं।
पुलिस व प्रशासन पूरी तरह रहा मुस्तैद- श्री हनुमान जन्मोत्सव के तहत शनिवार को कस्बे में निकाली गई शोभायात्रा में सीओ कामां प्रदीप यादव, नायब तहसीलदार जुरहरा अब्दुल रहमान, हल्का पटवारी जुरहरा हासिम खान मय प्रशासनिक अमले के साथ मेले में शांति-व्यवस्था के लिए मौजूद रहे। श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा कस्बे में पूरी तरह शांति एवं सौहार्द के साथ संपन्न हुई।