हरियाणा हेल्पिंग हैंड्स ने नवरात्रों के पावन अवसर पर चरखी दादरी से देवीढाणा धाम तक पैदल निशान यात्रा का किया आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल

Font Size

नई दिल्ली। नवरात्रों के पावन अवसर पर नगर की सुप्रसिद्ध सामाजिक व धार्मिक संस्था हरियाणा हेल्पिंग हैंडस के तत्वावधान में संस्थापक सदस्य निशा गोयल की अगुवाई में अग्रसेन सेवा सदन गांधीनगर चरखी दादरी से देवी मां के देवीढाणा धाम तक पैदल निशान यात्रा का आयोजन किया गया । संतोष जैन, अर्चना अग्रवाल, पंकज गोयल ने बतौर संयोजिका सहयोग किया।

आयोजन में अग्रवाल वैश्य समाज महिला मंडल सहित नगर की प्रमोद प्रबुद्ध सामाजिक महिलाएं आयोजन में शामिल हुई । प्रमुख समाज सेवी पक्षी प्रेमी पूनम जोशी ,योग शिक्षक डॉ सुनीता कासनी, हेल्पिंग हैंड्स संस्थापक व अग्रवाल वैश्य समाज जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता, राज कुमार गोयल , विनोद जैन द्वारा आरती वंदना व माता रानी के जयकारे लगाते हुए निशान यात्रा का शुभारंभ किया गया । यह पैदल यात्रा नगर की गलियों व मोहल्ले से होते हुए माता रानी के धाम लिए रवाना हुई। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था ।

हरियाणा हेल्पिंग हैंड्स ने नवरात्रों के पावन अवसर पर चरखी दादरी से देवीढाणा धाम तक पैदल निशान यात्रा का किया आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल 2

महिला शक्ति माता रानी की श्रद्धां में भाव विभोर होकर मस्ती में झूमते नाचते माता रानी के भजन गाते व जयकारे लगाती हुई देवीढाणा धाम पहुंची । निशान यात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने निशान ध्वज उठाए। श्रद्धालुओं द्वारा देवी धाम मंदिर में विराजमान माता रानी की प्रतिमा के समक्ष आरती वंदना की तथा मां की भक्ति में सरोबार होकर मस्ती में झूमते हुए भजन वंदना की व माता रानी को ध्वज, नारियल व चुनरी भेट कीये ।

हरियाणा हेल्पिंग हैंड्स ने नवरात्रों के पावन अवसर पर चरखी दादरी से देवीढाणा धाम तक पैदल निशान यात्रा का किया आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल 3

वैश्य कन्या माध्यमिक विद्यालय की चेयरपर्सन श्रुति मित्तल व उनके परिवार से निशा मित्तल, सोनिया मित्तल, पुनीत मित्तल ने मैया को प्रसाद भोग लगाकर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया। शिक्षिका पंकज गुप्ता ने इस दौरान प्रसाद रूप में सभी महिला श्रद्धालुओं को चुनरी भेंट की । इस अवसर पर मीनू गोयल ,अर्चना गुप्ता, पंकज गोयल ,मधु सिंगला , नेहा सिरसी, निशा सिंगल, सुजाता बंसल, प्रीति मित्तल, रीना अग्रवाल ,रेनू मित्तल, चांदनी बंसल ,पायल मित्तल, सुमन जैन , अंजु मित्तल, कविता जैन, ललिता गुप्ता, विमला, गुडडी , अनुराग गुप्ता, अमित शर्मा आदि निशान यात्रा में शामिल हुए ।

You cannot copy content of this page