जुरहरा, भरतपुर रेखचन्द्र भारद्वाज: गुरुवार की देर शाम कस्बे की खण्डेलवाल धर्मशाला में जुरहरा खंडेलवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष किशनचंद पागुवाल की अध्यक्षता में स्थानीय खंडेलवाल नवयुवक मंडल के पदाधिकारियों के चुनाव संपन्न कराए गए। जिसके तहत सर्वसम्मति से स्थानीय खंडेलवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष पद पर सोनू खंडेलवाल (भगत जी) को मनोनीत किया गया।
इसके अलावा दीपक खंडेलवाल को मंत्री, अमित दुसाद को उपाध्यक्ष, ललित सहसनिया को उपमंत्री, नरेश पागूवाल तथा मनोज कीडानेरिया को संरक्षक, देवेंद्र मोदी को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया है। वहीं खंडेलवाल नवयुवक मंडल के मनोनीत अध्यक्ष सोनू खंडेलवाल ने बताया कि समाज के द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है वे उसका तन-मन से पूरा करेंगे।
इस मौके पर जुरहरा खंडेलवाल वैश्य समाज के संरक्षक ओमप्रकाश मोदी, मंत्री प्रमोद खंडेलवाल (पैप्सी वाले), उपाध्यक्ष सीताराम खण्डेलवाल, उपमंत्री रॉकी खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष अशोक जखोकरिया, समाज के पूर्व मंत्री हरीश खंडेलवाल, रामावतार खंडेलवाल (भगत जी) सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।