उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने किया दिल्ली सरकार का आम बजट पेश : 5 वर्षों में दिल्ली में 20 लाख नई नौकरियां देने की घोषणा

Font Size

नई दिल्ली : दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को दिल्ली विधान सभा में  2022-23 का बजट पेश किया . यह बजट कुल  75,800 Crore  रूपये का है जो 2014-15 के 30,940 करोड़ के बजट से ढ़ाई गुणा बड़ा है। श्री सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए इस साल के बजट को ‘रोजगार बजट’ का नाम दिया . उन्होंने बजट भषण के दौरान घोषणा की कि उनकी सरकार का लक्ष्य अगले 5 वर्षों में दिल्ली में 20 लाख नई नौकरियां पैदा करना है। उन्होंने कहा कि यह कोई वायदा नहीं बल्कि पूरी योजना के साथ यह घोषणा की जा रही है. इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री @msisodia ने विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 भी पेश किया.

 

उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने किया दिल्ली सरकार का आम बजट पेश : 5 वर्षों में दिल्ली में 20 लाख नई नौकरियां देने की घोषणा 2उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया के बजट भाषण के मुख्य बिंदु : 

 

दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से तीन गुना अधिक!

1,78,000 सरकारी नौकरियों के अलावा, हमने कोविद के बाद की अवधि में दिल्ली रोजगार पोर्टल के माध्यम से 10 लाख से अधिक निजी नौकरियां भी प्रदान की हैं।

▪️सालाना प्रति व्यक्ति आय 16.81% बढ़कर 4 लाख 1 हजार 982 रुपये हुई

▪️शिक्षा पर Budget ख़र्च करने में दिल्ली सरकार अव्वल

 

दिल्ली में अब लोग सरकारी दफ़्तरों के चक्कर नहीं काटते,
सरकारी दफ़्तरों के कर्मचारी आम लोगों के घरों के चक्कर काटते हैं!

ये है दिल्ली में आम आदमी पार्टी का बदलाव!

महंगाई के इस दौर में दिल्ली को 5 Security मिल रही है।

•Govt Schools शानदार हुए, शिक्षा पूरी तरह Free

•अस्पतालों में इलाज और दवाओं के साथ सभी Test Free

•73% लोगों को Free बिजली

•लोगों को Free पानी

•महिलाओं को बस में Free यात्रा

7 साल में @ArvindKejriwal रकार ने 1 लाख 78 हज़ार+ युवाओं को सरकारी नौकरी दी

👮🏻51307 पक्की Govt Jobs

👨🏻‍🏫2500 University में

🧑🏻‍⚕️3000 Hospital में

🏫25000 Guest Teachers

👷🏻50000 Sanitation & Security में

 

2013 से पहले 9 साल तक ना के बराबर नौकरी दी गई थी

दिल्ली में दुनिया के आने और खरीदारी करने के लिए हर साल आयोजित किया जाएगा दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल!

️पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बदलेंगे दिल्ली के प्रतिष्ठित बाजार

️5 साल में 1.5 लाख नए रोजगार सृजित होंगे

️इससे पर्यटकों की संख्या में 4 लाख की वृद्धि होगी।

दिल्ली बाजार पोर्टल” खुदरा बाजारों को बढ़ावा देने के लिए!

स्थानीय व्यापारियों के लिए जीरो सेट-अप लागत के साथ सरकार का अनूठा 24×7 वर्चुअल स्टोर

️दिल्ली में 10 लाख वेंडरों को होगा फायदा

️अगले 5 वर्षों में खुदरा क्षेत्र में 3 लाख नौकरियां पैदा करेगा

 

 

भारत को 2030 तक 9 करोड़ नौकरियों की जरूरत है इसलिए हम अपने बच्चों को “नौकरी देने वाले” बनने के लिए तैयार कर रहे हैं न कि “नौकरी तलाशने वाले” के रूप में।

#BusinessBlaster निजी स्कूलों में भी लागू किया जाएगा.

दिल्ली अब भारत की स्टार्ट-अप राजधानी है

हमारी स्टार्ट-अप नीति युवा उद्यमियों के लिए सभी बाधाओं को दूर करेगी.

दिल्ली फिल्म नीति’ दिल्ली को एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के रूप में बढ़ावा देगी
हर साल होगा दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन!

अरविंद केजरीवाल सरकार एक अनूठी “खाद्य ट्रक नीति” पेश करेगी

️फूड ट्रक सर्विस रात 8 बजे से 2 बजे तक चलेगी

️क्लाउड किचन 42,000 नई नौकरियां पैदा करेगा

▪️इससे दिल्ली की रात की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा

स्मार्ट अर्बन फार्मिंग” दिल्ली में

️दिल्ली के हरित आवरण को बढ़ाने के लिए अपनी तरह की पहली नीति

अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली भर में कार्यशालाओं का आयोजन करेगी

️इससे 25,000 नई नौकरियां पैदा होंगी

 

रोज़गार बाज़ार 2.0: केजरीवाल सरकार एक अद्यतन, एआई-आधारित जॉब पोर्टल लॉन्च करेगी

इसका उद्देश्य युवाओं, विशेषकर महिलाओं को कम से कम 1 लाख रोजगार/वर्ष प्रदान करना है

“जब तक महिलाओं को पर्याप्त रोजगार के अवसर नहीं दिए जाते, भारत एक विकसित देश नहीं बन सकता”

देश में पहली बार: Employment Audit!

बजट के खर्च होने वाले 1-1 रुपये का Audit होगा। देखा जाएगा कि जनता के Tax के पैसे से हो रहे काम में कितने लोगों को रोज़गार मिला।

देश में हर साल 5.5 करोड़ लोग बीमारी की वजह से हो रहे ग़रीब!

▪️Mohalla Clinics में अब तक 5.49 Crore लोगों को मिला मुफ़्त इलाज!

▪️अगर इन्हें FREE Quality इलाज न मिलता तो ये भी गरीबी में चले जाते!

▪️अब Schools में भी खुल गए Mohalla Clinics!

2014-15: 30,940 Crore
🔹2022-23: 75,800 Crore

7 साल में बजट 2.5x ज़्यादा बढ़ा!

यह चमत्कार सिर्फ़ एक “कट्टर ईमानदार” पार्टी ही कर सकती है!

आज देश के आम आदमी के सामने दो सबसे बड़ी समस्या है- बेरोज़गारी और महंगाई

AAP Govt ने Delhi में पिछले 7 साल में 12 लाख रोज़गार दिए और Punjab में आते ही 25000 सरकारी नौकरी निकाली

आज हमने अगले 5 साल में 20 Lakh New Jobs Create करने का लक्ष्य रखा.

Traffic Signal पर खड़े बच्चों पर किसी सरकार ने कभी ध्यान नहीं दिया क्योंकि वो “Vote Bank” नहीं है।

हम उनके लिए Residential, State-of-the-art School बनाएंगे जिसके लिए हमने बजट में ₹10 Core का प्रावधान रखा है।

 

13 साल केंद्र में रहने के बावजूद BJP ने 1 भी Kashmiri Pandit का पुर्नवास नहीं किया; उनकी त्रासदी पर Film बना करोड़ों कमाए

 

आज देश में सबसे बड़ी जरूरत है रोजगार के अवसर पैदा करने की।

सरकार ने इस बार रोजगार और व्यापार को समर्पित बजट पेश किया है।

ये कोई वादा नहीं, पूरी प्लानिंग के साथ AAP सरकार ने 5 साल में 20 लाख रोजगार पैदा करने का लक्ष्य रखा है

 

You cannot copy content of this page